लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो की तुलना में कितनी बेहतर है फेरारी 296 GTS? यहां जानिए
इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने भारतीय बाजार में अपनी फेरारी 296 GTS (ग्रैन टूरिस्मों स्पाइडर) को लॉन्च कर दिया है। यह एक कन्वर्टेबल कार है। इसमें पावरफुल 2996cc का V6 इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला इसी साल लॉन्च हुई लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्स कार के नए स्टेराटो वेरिएंट से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
दोनों गाड़ियों को मिला है रोडस्टर लुक
फेरारी 296 GTS पिछले साल भारत में लॉन्च हुई कंपनी की 296 GTB कार जैसी ही दिखती है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, एक मस्कुलर बोनट, एक चौड़ा एयर डैम और स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स मिलती हैं। लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो में तराशा हुआ हुड, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, प्रमुख फ्रंट स्प्लिटर और फ्रंट बम्पर पर आकर्षक LED लाइट्स दिए गए हैं। इसमें ब्रांडेड रूफ रेल्स, ORVMs, चंकी साइड स्कर्ट्स और ब्रिजस्टोन ड्यूलर टायर्स में ब्लैक व्हील्स भी मौजूद है।
अधिक पावरफुल है लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो का इंजन
लेटेस्ट कार फेरारी 296 GTS में 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज V6 इंजन दिया गया है, जो 654bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि यह सेटअप 8,000 rpm पर कुल 830bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो में STO मॉडल वाला 5.2-लीटर 603bhp वाला V10 इंजन मिलेगा, जिसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। स्टेराटो में अलग-अलग कैरेक्टर को सामने लाने के लिए LDVI सिस्टम मिलता है।
फेरारी 296 GTS की स्पीड है थोड़ी अधिक
फेरारी 296 GTS सिर्फ 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे और 7.3 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे है। लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्टेरटो स्पोर्ट्स कार 325 किलोमीटर प्रति घंटे और 8.2 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
दोनों गाड़ियों में मिलता है 2-सीटर केबिन
लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो के लिए एक नया HMI इंटरफेस डिजाइन किया गया है। साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से पैनल के रंगों को कम या ज्यादा कर सकते हैं। सेंटर टचस्क्रीन को ड्राइवर की आसान पहुंच के हिसाब से बनाया गया है, जिसमें यह "फन-टू-ड्राइव" चीजों को रखता है। फेरारी 296 GTS में 2-सीटर स्पोर्टी केबिन दिया गया है। इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, निचले डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर डिजाइनर लाइनिंग जोड़ी गई हैं।
कौन-सी स्पोर्ट्स कार है बेहतर?
भारतीय बाजार में फेरारी 296 GTS को 6.24 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्टेरटो मॉडल को 4.61 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी डिलीवरी 2023 के अंत तक शुरू होने वाली है। भले ही फेरारी एक बेहतरीन गाड़ी है और इसकी टॉप स्पीड भी थोड़ी अधिक है, लेकिन अधिक स्पोर्टी लुक, पावरफुल इंजन और थोड़ी किफायती होने के कारण हमारा वोट हुराकैन स्टेरटो कार को जाता है।