Page Loader
फेरारी रोमा बनाम लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो: जानिए कौन-सी सुपरकार है बेहतर 
लेम्बोर्गिनी अपनी नई सुपरकार लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को भारतीय बाजार में लान्च कर दिया है (तस्वीर: लेम्बोर्गिनी)

फेरारी रोमा बनाम लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो: जानिए कौन-सी सुपरकार है बेहतर 

लेखन अविनाश
Dec 06, 2023
07:00 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी अपनी नई सुपरकार लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को भारतीय बाजार में लान्च कर दिया है। इसमें एवेंटाडोर की तरह ही सिजर डोर का इस्तेमाल किया गया है। यह गाड़ी V12 हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला फेरारी रोमा से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि परफॉरमेंस के मामले में इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है और ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।

लुक

अधिक प्रीमियम दिखती है लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो

लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को एक ऑल-कार्बन मोनोकोक चेसिस पर बनाया गया है। इसमें LED हेडलाइट्स, थर्माप्लास्टिक बम्पर, एल्यूमीनियम के दरवाजे, Y-आकार की टेललाइट्स, रियर विंग और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। फेरारी रोमा को 1960 के दशक की शुरुआत से प्रतिष्ठित 250 GT लुसो मॉडल के आधार पर बनाया गया है। पीछे की तरफ इस गाड़ी में LED टेललाइट्स, क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स और एक्टिव स्पॉइलर उपलब्ध हैं। दिखने के मामले में लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो अधिक प्रीमियम लगती है।

डायमेंशन

डायमेंशन में कौन-सी गाड़ी है बड़ी? 

रेव्यूल्टो 4947mm लंबी है। इस गाड़ी का व्हीलबेस 2779mm है और वजन 1,772 किलोग्राम है। दूसरी तरफ फेरारी रोमा की लंबाई 4656mm, चौड़ाई 1974mm और ऊंचाई 1301mm है। इसके साथ ही रोमा कार का व्हीलबेस 2670mm है।

इंजन

लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में है पावरफुल इंजन

फेरारी रोमा को पावर देने के लिए इसमें 3.9-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 612hp की अधिकतम पावर और 760Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो में 6.5-लीटर का V12 इंजन दिया गया है, जो 9250rpm पर 803bhp की पावर और 6750rpm पर 712Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों गाड़ियों के इंजन को 9 -स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस में कौन-सी कार है बेहतर? 

ये दोनों ही भारतीय बाजार में उपलब्ध हाई-परफॉरमेंस वाली सुपरकार हैं। लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो कार करीब 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी और 355 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। इसमें 4 राइडिंग मोड्स हैं। दूसरी तरफ फेरारी रोमा 320 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही यह गाड़ी मात्र 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

फीचर्स

दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये खास फीचर्स 

फेरारी रोमा स्पाइडर में सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, निचले डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर अलकेन्टारा लाइनिंग जोड़ी गई हैं। इस गाड़ी में 16.0-इंच का कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.4-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल है। रेव्यूल्टो में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ आरामदायक और स्पोर्टी दो-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 8.4-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन और 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। दोनों गाड़ियों में कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, नेविगेशन, हिल असिस्ट और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स हैं।

कीमत

कौन-सी सुपरकार है बेहतर? 

भारतीय बाजार में फेरारी रोमा को 3.76 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो सुपरकार को भारतीय बाजार 8.90 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया। इसकी डिलीवरी 2024 के शुरुआत में शुरू होने वाली है। फेरारी रोमा की कीमत कम है, लेकिन बेहतर लुक, पावरफुल इंजन, बेहतर परफॉरमेंस और अधिक फीचर्स के कारन हमारा वोट लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो को जाता है। ग्राहकों के लिए यह गाड़ी एक दमदार विकल्प हो सकती है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी गाड़ी पसंद है?