अभिनेता पॉल वॉकर की पोर्श 911 करेरा होगी नीलाम, जानिए कैसी है यह लग्जरी स्पोर्ट कार
'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म फ्रेंचाइजी के दिवंगत अभिनेता पॉल वॉकर तेज रफ्तार लग्जरी कारों के शौकीन थे। वह अपनी अधिकतर फिल्मों में इस तरह की कारों को ही चलाने के लिए जाने जाते थे। वॉकर एक 1973 मॉडल की पोर्श 911 करेरा RS 2.7 के मालिक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी इस पोर्श कार की अब मेकम के मोंटेरे इवेंट में 18 अगस्त से 20 अगस्त के बीच नीलामी होने जा रही है।
क्या है इस कार की क्षमता?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1973 में जब यह पोर्श 911 करेरा RS 2.7 बाजार में पेश की गई थी, तब यह दुनिया की सबसे तेज जर्मन कार हुआ करती थी। यह 1963 में पेश हुई कार का फेसलिफ्ट मॉडल थी। इस कार में 2.7 लीटर फ्लैट इंजन मिलता था, जो 210hp की पावर बनाता था। कार्सकूप्स के अनुसार, इसकी टॉप स्पीड 239 किलोमीटर प्रति घंटे की हुआ करती थी और यह 6.3 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ सकती थी।
क्या हैं इस कार की खासियतें?
अपने समय की यह दुनिया की पहली कार थी जिस पर "डकटेल" रियर स्पॉइलर दिया गया था। पोर्श की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 911 करेरा के 1973 मॉडल की 1.98 लाख यूनिट्स का उत्पादन किया था। इसके बाद साल 1977 में यह कार 3.3 लीटर के टर्बो इंजन के साथ बाजार में आई, जो 300hp की पावर के साथ अपने सेगमेंट की सबसे बेस्ट कार बन गई थी।
पॉल वॉकर की इस कार से जुड़ी यादें
साल 2011 में पॉल वॉकर ने 'टुनाइट शो' में अपनी इस कार के बारे में बात करते हुए साझा किया था कि वह इस कार को खरीदने के लिए बहुत उत्साहित थे। उन्होंने इस कार को बिना देखे और टेस्ट ड्राइव लिये ही खरीद लिया था। उम्मीद की जा रही है कि वॉकर के स्वामित्व के कारण नीलामी में इस लग्जरी कार की कीमत बढ़ जाएगी। वॉकर की यह पोर्श 911 करेरा 93,774 किलोमीटर चल चुकी है।
क्या है भारत में इसके मौजूदा वेरिएंट की कीमत?
मौजूदा समय में भारत में पोर्श करेरा 911 की एक्स शोरूम कीमत 1.7 करोड़ रुपये से शुरू होती है। इसमें 379hp की पावर और 450Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है।