लॉन्च से पहले सामने आए वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट के फीचर्स, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
स्वीडन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो भारतीय बाजार में 21 सितंबर को अपनी XC40 SUV का फेसलिफ्ट मॉडल उतारने वाली है। लॉन्च से पहले इस कार के कई फीचर्स सामने आ गए हैं।
कंपनी इस कार को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लाने वाली है। इससे पहले यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती थी। वोल्वो पिछले साल ही इसका डीजल वेरिएंट बंद कर चुकी है।
आइये इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है XC40 फेसलिफ्ट का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है और इसमें क्लैमशेल बोनट, LED हेडलाइट्स, एक फ्रेमलेस ग्रिल और एयर डैम दिए गए हैं।
इस SUV के किनारे पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस और 18-इंच के नए डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध मिलेंगे।
पीछे की तरफ इसमें वर्टिकली स्टैक्ड के साथ LED टेललाइट्स और शार्क-फिन एंटीना भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन
हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी कार
वोल्वो XC40 में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही इसे 48V के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से जोड़ा गया है।
बता दें कि यह हाइब्रिड इंजन 197bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इस कार में फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम का विकल्प भी मिलता है।
फीचर्स
कार के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट के केबिन में पावर-एडजस्टेबल वेन्टीलेटेड सीट्स, लेदर अपहोस्ट्री, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ पांच सीटों वाला आरामदायक केबिन दिया गया है।
कार में 12.3 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इसमें कई एयरबैग, EBD, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ऑटोमैटिक पार्किंग फंक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारत में XC40 फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 21 सितंबर को इसके लॉन्च इवेंट के दौरान दी जाएगी। हालांकि, उम्मीद है कि इसकी कीमत SUV के मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो 44.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वोल्वो XC90 को भी अपडेट करेगी कंपनी
कंपनी इसी महीने अपनी वोल्वो XC90 कार का भी फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इसमें एक्सटीरियर अपडेट के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसे 48V इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 296bhp की पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
भारत में इसका सीधा मुकाबला BMW X7 और लैंड रोवर डिफेंडर से है।