तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ ईवियम ने भारतीय बाजार में रखा कदम, जानिए इनके फीचर्स
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ईवियम ने भारतीय बाजार में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन्हे कॉस्मो, कॉमेट और सीजार नाम में लॉन्च किया है।
साथ ही इनमें लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिससे ये एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किलोमीटर तक चल सकते हैं।
माना जा रहा है कि देश में इनका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक और कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।
तो आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
ईवियम कॉस्मो
ईवियम कॉस्मो को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी द्वारा उतारे गए सभी स्कूटरों में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे किफायती है।
इसमें 2,000W का इलेक्ट्रिक मोटर और 72V का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी की मानें तो यह 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगा। वहीं, एक बार चार्ज करने पर यह 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा।
इसकी कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
#2
ईवियम कॉमेट
ईवियम कॉमेट मिड सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे पांच रंगो के विकल्प में लाया गया है।
इसमें 3,000W का इलेक्ट्रिक मोटर और 72V का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।
कंपनी की मानें तो यह 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगा। वहीं, एक बार चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा।
इसे 1.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।
#3
ईवियम सीजार
ईवियम सीजार इस लाइनअप का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। देश में इसे 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।
इसमें 4,000W का इलेक्ट्रिक मोटर और 72V का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।
कंपनी की मानें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगा। वहीं, एक बार चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हिंदुस्तान मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में उतरने की योजना बना चुकी है। कंपनी अगले साल एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने इसके लिए एक यूरोपियन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी 51:49 की होगी, जिसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हिंदुस्तान मोटर्स की रहेगी।
हिंदुस्तान मोटर्स पुराने समय की मशहूर कार एम्बेसडर के लिए जानी जाती है।