टेस्ला 8 अगस्त को पेश करेगी रोबोटैक्सी, मस्क ने किया ऐलान
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी टेस्ला 8 अगस्त को रोबोटैक्सी पेश करेगी। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
मस्क की इस घोषणा के बाद टेस्ला के शेयरों में उछाल देखा गया।
मस्क की तरफ से यह ऐलान ऐसे समय में आया है, जब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टेस्ला ने ऐसी किसी भी कार को बनाने की योजना रद्द कर दी है।
रोबोटैक्सी
क्या है रोबोटैक्सी?
रोबोटैक्सी के तहत ऐसी ऑटोनोमस कार लाने का विचार है, जिसमें न तो स्टीयरिंग व्हील होगा या न ही कोई पैडल। यह पूरी तरह सेल्फ-ड्राइविंग होगी।
अगर कोई मालिक इसे इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो इसे टेस्ला को किराए पर देकर भी पैसे कमा सकेगा। अभी भी टेस्ला के पास सेल्फ-ड्राइविंग कारें हैं, लेकिन उनमें ड्राइवर की जरूरत पड़ती है।
टेस्ला मॉडल 3 के साथ अतिरिक्त भुगतान कर या सब्सक्रिप्शन के आधार पर यह टेक्नोलॉजी ली जा सकती है।
योजना
पुरानी है रोबोटैक्सी लाने की योजना
टेस्ला ने अप्रैल, 2019 में कहा था कि वह 2020 तक रोबोटैक्सी का संचालन शुरू कर देगी। तब कंपनी ने कहा था कि उसकी ऑटोनोमस कारें 11 साल और करीब 16 लाख किलोमीटर चलेगी। मस्क इसे टेस्ला के लिए संभावित गेम चेंजर बताते रहे हैं।
हालांकि, इसे समय पर न उतारने को लेकर मस्क की आलोचना भी होती रही है। मस्क ने भी इसे स्वीकारते हुए कहा था कि वो इस काम को करके रहेंगे।