
एलन मस्क की टेस्ला 15 जुलाई को मुंबई में खोलेगी अपना पहला भारतीय शोरूम
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इस महीने भारत में अपना पहला स्टोर खोलने जा रही है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, यह स्टोर मुंबई में 15 जुलाई को शुरू होगा, जिसे 'एक्सपीरियंस सेंटर' कहा जा रहा है। इस लॉन्च से पहले टेस्ला की भारत में मौजूदगी की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। टेस्ला पिछले कुछ महीनों से भारत में तेजी से भर्ती कर रही है और मुंबई व दिल्ली में शोरूम की तलाश में थी।
कार
भारत में पहुंच चुकी हैं टेस्ला की कारें
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला की पहली कारों का सेट भारत पहुंच चुका है। ये मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव SUV हैं, जो चीन के शंघाई स्थित कारखाने से भेजी गई हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अमेरिका, चीन और नीदरलैंड से सुपरचार्जर उपकरण, कार एक्सेसरीज, मर्चेंडाइज और स्पेयर पार्ट्स भी भारत में मंगवाए हैं। मुंबई के बाद, कंपनी नई दिल्ली में भी अपना अगला स्टोर शुरू करने की योजना बना रही है।
कीमत
भारत में मॉडल Y की कीमत और टैक्स
शंघाई से जो 5 टेस्ला मॉडल Y कारें भारत आई हैं, उनकी कीमत करीब 27 लाख रुपये बताई गई है। इन पर भारत सरकार की दरों के अनुसार 21 लाख रुपये से ज्यादा का आयात शुल्क लगा है, क्योंकि पूरी तरह बनी हुई कारों पर भारत में 70 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स लगता है। भारत में इन कारों की बिक्री कीमत बीमा और टैक्स के बिना 56,000 डॉलर (लगभग 48 लाख रुपये) से ज्यादा हो सकती है।
चुनौती
प्रीमियम कीमत बन सकती है चुनौती
भारत में टेस्ला की यह प्रीमियम कीमत कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी अभी भी कुल कार बिक्री में केवल 5 प्रतिशत के आसपास है, और प्रीमियम कारों की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से भी कम है। ऐसे में टेस्ला को मूल्य-संवेदनशील भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। अमेरिका में यही मॉडल टैक्स क्रेडिट के बाद करीब 37,490 डॉलर (लगभग 32 लाख रुपये) में बिकता है।