ओला और ओकिनावा की बिक्री में गिरावट, जून में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की ऐसी रही सेल
दोपहिया वाहन सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) हर महीने अच्छी बढ़त बना रहे हैं। देश में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे किफायती विकल्प अपना रहे हैं। मई, 2022 की तुलना में जून में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 9.89 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। देश के 8 बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं ने जून में 38,693 यूनिट्स की बिक्री की, जो मई में 35,212 यूनिट्स रही थी।
बिक्री में गिरावट के बावजूद नंबर एक पर है ओकिनावा
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में ओकिनावा ऑटोटेक ने पहला स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि कंपनी को यह स्थान इसकी बिक्री में 21.5 प्रतिशत की गिरावट होने के बावजूद भी मिला है। ओकिनावा ने इस साल मई में 8,888 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की थी, जो जून में घटकर 6,976 यूनिट पर आ गई। यह 1,912 यूनिट्स की गिरावट है। अप्रैल में 11,011 यूनिट्स की बिक्री के बाद से कंपनी की सेल्स में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
16 फीसदी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बाजार पर एम्पीयर का कब्जा
एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने मई की तुलना जून में 18.18 प्रतिशत वाहनों की अधिक बिक्री कर के सेल्स चार्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कंपनी ने इस साल मई में 5,529 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की थी, जो इस जून में बढ़कर 6,534 यूनिट हो गई। इसमें कंपनी के 1,005 यूनिट वाहनों की अधिक बिक्री हुई है। मौजूदा आंकड़ों से एम्पीयर इलेक्ट्रिक कुल बिक्री में 16 फीसदी की हिस्सेदार बन गई है।
हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में बढ़त
जून की सेल्स में हीरो इलेक्ट्रिक को बड़ा उछाल मिला है। मई की तुलना जून में हीरो ने 136.80 प्रतिशत वाहन अधिक बेचे हैं। मई में कंपनी ने 2,739 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी, जो जून में 6,486 यूनिट रही है। बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक और हीरो मोटोकॉर्प के बीच रही लंबी कानूनी लड़ाई का अंत हो गया है। इसमें हीरो मोटोकॉर्प को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 'हीरो' प्रयोग करने का अधिकार मिल गया है।
ओला की बिक्री में 34 प्रतिशत की गिरावट, तो TVS को 77 प्रतिशत उछाल
कभी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जून, 2022 में चौथे पायदान पर आ गई है। मई के मुकाबले जून में ओला की बिक्री 34.47 प्रतिशत कम रही है। मई में कंपनी ने 8,682 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी, जो जून में घटकर 5,689 यूनिट पर रह गई। TVS जून में 4,667 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के साथ पांचवे स्थान पर रही। इसने मई की तुलना में 76.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जून में ओकिनावा और ओला जैसे दिग्गजों की बिक्री में कमी होने के बावजूद कुल दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 3,481 यूनिटस् का इजाफा हुआ है। इसकी बड़ी बजह हीरो इलेक्ट्रिक, एम्पीयर और TVS का अच्छा प्रदर्शन है।