पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में हुआ सुधार, ऐसे रहा आंकड़े
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से पिछला महीना शानदार गुजरा है। मार्च में FAME-II सब्सिडी योजना बंद होने के कारण अप्रैल में जो गिरावट दर्ज हुई, उसमें मई और जून में सुधार हुआ है। ज्यादातर EV निर्माताओं को इस दौरान बिक्री में बढ़ोतरी हासिल हुई है। EV दोपहिया वाहन बाजार में शीर्ष पर कायम ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल जून में 18,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे, जिसकी तुलना में पिछले महीने 36,716 की बिक्री हुई।
पिछले महीने दूसरे पायदान पर रही TVS
बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर रही TVS मोटर को भी मासिक आधार पर बिक्री में 51 फीसदी की बढ़त मिली है। पिछले महीने उसने 13,897 i-क्यूब स्कूटर बेचे हैं, जिसकी तुलना में मई 11,844 बिके थे। बजाज ने 8,985 चेतक स्कूटर की बिक्री के साथ बाजार में नंबर 3 की स्थिति को बरकरार रखा है। बिक्री में उसे 192 प्रतिशत सालाना बढ़त मिली है। एथर एनर्जी ने जून 6,097 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है।
एम्पीयर को मिली शानदार बढ़त
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की सहायक कंपनी विदा इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 3,068 स्कूटर बेचे हैं। इसके साथ ही उसकी बाजार हिस्सेदारी 0.51 प्रतिशत से बढ़कर 2.68 प्रतिशत हो गई है। उसने इस साल में औसतन हर महीने 2,303 EVs बेचे हैं। एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने के बाद ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को जून की बिक्री में अच्छी बढ़त मिली है। मई में बिके 1,957 स्कूटर की तुलना में पिछले महीने 2,713 की बिक्री हुई।