एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानिए कितनी देता है रेंज
एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्सस लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे 2 वेरिएंट- EX और ST में पेश किया है। एम्पीयर नेक्सस को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिसमें बड़े पैमाने पर सपाट बॉडी पैनल और उन पर कुछ क्रीज इसे आकर्षक बनाते हैं। यह फैमिली स्कूटर 4 रंगों- जांस्कर एक्वा, स्टील ग्रे, इंडियन रेड और लूनर व्हाइट में उपलब्ध होगा।
इन सुविधाओं से लैस है यह स्कूटर
एम्पीयर नेक्सस में चमकदार हेडलाइट, ऑल-LED सेटअप और ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। इसके ST वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच TFT डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। राइडर अपने फोन को कंसोल के साथ जोड़ कर डैश पर इनकमिंग कॉल और मैसेज की जानकारी पा सकते हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर भी दिया है। दूसरी तरफ, नेक्सस EX में छोटा 6.2-इंच सेगमेंटेड LCD डिस्प्ले और कम कनेक्टिविटी सुविधाएं आती हैं।
स्कूटर देता है 136 किलोमीटर की रेंज
स्कूटर में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो इसे 93 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक चला सकती है। इसमें 3kWh की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 136 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसे चार्ज होने में 3 घंटे से थोड़ा अधिक समय लगता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो ऑफर खत्म होने के बाद 1.2 लाख हो जाएगी। यह स्कूटर TVS i-क्यूब, ओला S1 और एथर रिज्टा को टक्कर देगा।