पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में हुआ सुधार
पिछले महीने की अप्रैल की तुलना में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में सुधार हुआ है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खुदरा बिक्री में FAME-II योजना बंद होने के बाद आई गिरावट में पिछले महीने कुछ भरपाई हुई है। इस दौरान कुल 76,907 EV बेचे गए, जो अप्रैल के 65,111 की तुलना में मासिक आधार पर 18.12 फीसदी अधिक हैं। हालांकि, यह मई 2023 (1.05 लाख) से सालाना आधार पर 27.15 फीसदी कम हैं।
मासिक बिक्री बढ़ी, तो सालाना आधार पर आई गिरावट
पिछले महीने ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों बिक्री में मासिक आधार पर वृद्धि दर्ज की है, जबकि सालाना आधार पर गिरावट नजर आ रही है। 37,225 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री के साथ ओला इलेक्ट्रिक सबसे आगे रही है, जिसने मासिक और सालाना आधार पर दोनों में बढ़त हासिल की है। दूसरे पायदान पर रहने वाली TVS मोटर ने 11,788 EVs की बिक्री हासिल करने में सफल रही, जबकि बजाज 9,214 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर तीसरे पायदान पर रही है।
बिक्री बढ़ने को लेकर FADA ने यह कहा
FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, "मार्च में FAME-II सब्सिडी बंद होने से हुई बड़ी गिरावट के बाद मई में EV खुदरा बिक्री में मामूली सुधार हुआ है।" उन्होंने EVs को बढ़ावा देने के लिए नवगठित सरकार द्वारा FAME-III योजना की घोषणा करने की उम्मीद जताई है। बता दें, केंद्र सरकार ने मार्च में FAME-II को बंद कर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) घोषित की थी, जिसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटकर 10,000 रुपये रह गई है।