Page Loader
TVS इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में दूसरे महीने भी सबसे आगे, जानिए शीर्ष-5 कंपनियां 
TVS ने पिछले महीने 24,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में दूसरे महीने भी सबसे आगे, जानिए शीर्ष-5 कंपनियां 

Jun 02, 2025
04:33 pm

क्या है खबर?

पिछले महीने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 1 लाख के पार पहुंच गई है। यह आंकड़ा मई, 2024 के 77,330 की तुलना में 30 फीसदी अधिक है। वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले 5 महीनों में कुल 4.99 लाख EVs बेचे हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि में बिके 4.48 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है। पिछले महीने की बिक्री अप्रैल की 92,345 से अधिक रही है।

TVS मोटर

TVS का दूसरे महीने भी पहले पायदान पर कब्जा 

पिछले महीने शीर्ष-10 कंपनियों ने कुल 1 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में से 93,623 या 93 प्रतिशत की बिक्री की है। इनमें TVS मोटर 24,560 i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के साथ पहले पायदान पर रही है। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि (11,866) से 107 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने i-क्यूब की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कीमत में 26,000 रुपये तक की कटौती की है और कुछ वेरिएंट की बैटरी क्षमता भी बढ़ाई है।

ओला इलेक्ट्रिक 

ओला की बिक्री में आई गिरावट 

बजाज 21,770 बिक्री के साथ दूसरे पायदान पर रही है, जिसने पिछले साल मई में 9,249 बजाज चेतक बेचे थे। यह सालाना 135 फीसदी की सालाना बढ़त दर्शाता है। अप्रैल में बजाज 19,135 बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। तीसरे स्थान पर रही, जबकि ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री 51 फीसदी गिरकर 18,499 रह गई है। इसके अलावा एथर एनर्जी 12,840 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर चौथे और विदा इलेक्ट्रिक 7,164 बिक्री के साथ 5वें पायदान पर रही है।