
मारुति E-विटारा से MG साइबरस्टर तक जल्द होंगी लॉन्च, जानिए आने वाले अन्य मॉडल
क्या है खबर?
पिछले कुछ सालों में भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार पहले से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है।
ग्राहकों की बदलती मानसिकता, बढ़ती मांग और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ कई कार निर्माता इस क्षेत्र में अपने-अपने मॉडल लॉन्च कर रही हैं।
होंडा, टोयोटा, जीप को छोड़कर ज्यादातर कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतार चुकी हैं। आने वाले महिनों में कई और नई EVs सड़कों पर देखने को मिलेंगी।
आइये जानते हैं जल्द ही कौनसे इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च होंगे।
#1
मारुति E-विटारा
मारुति सुजुकी इस महीने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार E-विटारा को लॉन्च कर सकती है। इसके प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल को ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था।
E-विटारा में 49kWh का बैटरी पैक होगा, जो फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा।
गाड़ी में नेक्सट्रे 3-पॉइंट मैट्रिक्स LED DRL, R18 एयरोडायनामिक अलॉय व्हील, गढ़े हुए 3D बोनट के साथ आकर्षक फ्रंट फेसिया मिलता है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास होगी।
#2
MG M9
MG मोटर्स M9 प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV के लॉन्च की पुष्टि कर चुकी है, जिसे ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया। इसे प्रीमियम डीलरशिप MG सलेक्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।
लेटेस्ट कार में स्लिम LED DRL और वर्टीकल LED हेडलाइट्स के साथ एयरोडायनामिक पहिये, आकर्षक LED टेललाइट सिग्नेचर और पीछे स्लाइडिंग-डोर मिलते हैं।
यह EV 90kWh बैटरी पैक से संचालित है और 430 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। इसकी कीमत 70 लाख रुपये के आस-पास होगी।
#4
MG साइबरस्टर
MG साइबरस्टर एक 2-दरवाजे वाली स्पोर्ट्सकार है, जो कंपनी का अब तक की सबसे शक्तिशाली प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल है।
यह भविष्यवादी डिजाइन और अपमार्केट केबिन के साथ आती है, जिसमें उन्नत तकनीकों से लैस कई सुविधाएं हैं।
इस इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल को पावर देने वाला 77kWh का बैटरी पैक है, जो 443 किलोमीटर तक की रेंज का दावा करता है।
यह महज 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और शुरुआती कीमत 53 लाख रुपये हो सकती है।
#4
टाटा हैरियर EV
टाटा हैरियर EV के लॉन्च का भी बेसब्री से इंतजार है। इसका डिजाइन ICE मॉडल के समान होगा, जिसमें EV के अनुरूप बदलाव मिलेंगे।
इसमें LED टेललाइट्स का नया सेट और बंद ग्रिल के अलावा नए हेडलैंप और LED DRL, एयरो-स्टाइल वाले अलॉय व्हील होंगे।
यह ड्यूल-मोटर सेटअप और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ आएगी। इसमें 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने वाला 75kWh बैटरी पैक मिल सकता है।
इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।