टाटा हैरियर EV के लुक को लेकर मिली नई जानकारी, जानिए कैसा होगा
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इसी के तहत वह हैरियर EV को लाने की तैयारी कर रही है, जिसे आने वाले सप्ताहों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
आगामी हैरियर EV को टेस्टिंग के दौरान इंदौर में नैट्रैक्स फैक्ट्री में देखा गया है, जहां से तस्वीर सामने आई है।
इसमें टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को नए डिजाइन एलिमेंट के साथ कवर से ढका टेस्ट म्यूल दिखाया गया है।
टेललाइट्स
कैसी होंगी हैरियर EV की टेलालाइट्स?
टाटा हैरियर EV की सामने आई तस्वीर के अनुसार, इसमें LED टेललाइट्स का नया सेट मिलेगा, जो ऑटो एक्सपो 2025 में देखे गए प्रोडक्शन के करीब मॉडल से अलग है।
यह वही यूनिट है, जो वर्तमान में ICE टाटा हैरियर में इस्तेमाल की जाती है। टेलगेट और रियर क्वार्टर पैनल के डिजाइन में भी बदलाव होने की संभावना है, जो इसे डीजल मॉडल से अलग बनाएगा।
गाड़ी में बंद ग्रिल, नए हेडलैंप और LED DRL, एयरो-स्टाइल वाले अलॉय व्हील होंगे।
रेंज
हैरियर का इलेक्ट्रिक अवतार इतनी देगा रेंज
रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार में 75kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने में सक्षम होगा।
इसके अलावा गाड़ी में ड्यूल-मोटर सेटअप (प्रत्येक एक्सल पर एक) भी दिया जाएगा, जो ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) कॉन्फिगरेशन को सक्षम करेगा।
हैरियर EV में ADAS सूट, पैनोरमिक सनरूफ, व्हील-टू-व्हील (V2V) और व्हील-टू-लोड (V2L) चार्जिंग और एक नया 'समन' फीचर शामिल होगा।
इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।