फरवरी में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में आई गिरावट, जानिए कैसे रहे आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में पिछले महीने बिक्री में सालाना 20.4 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा है।
कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट के अुनसार, पिछले महीने बिक्री फरवरी, 2024 में बिकीं 11,266 से घटकर 8,968 रह गई है।
इस अवधि में अधिकांश कार निर्माताओं को मांग में कमी झेलनी पड़ी है, जबकि हुंडई और BMW जैसी कंपनियों ने वृद्धि दर्ज की है।
आइए जानते हैं पिछले महीने कंपनियों ने कितनी इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं।
दबदबा
बिक्री में इस कंपनी का दबदबा
टाटा मोटर्स ने फरवरी में 3,825 इलेक्ट्रिक कार बेचकर अपना दबदबा बरकरार रखा, लेकिन यह फरवरी, 2024 में बेची गई 5,047 से सालाना 24.21 फीसदी कम है।
MG मोटर्स ने 3,270 गाड़ियों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है, जो 4,237 EV की तुलना में 22.82 फीसदी की गिरावट है।
तीसरे पायदान पर रही हुंडई मोटर कंपनी को बिक्री में 129.91 फीसदी का फायदा हुआ है, जो फरवरी, 2024 की 321 से बढ़कर 738 हो गई।
लग्जरी EV
लग्जरी EV बिक्री में यह कंपनी आगे
फरवरी में चौथे नंबर पर रहने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी सालाना 30.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
इस अवधि में उसने 478 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 688 EV की बिक्री हुई थी। BYD ने 254 गाड़ियां बेचकर 5वें पायदान पर रही है।
लग्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता BMW ने 20.99 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जिसने 219 गाड़ियां बेची हैं। इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज ने 67 EVs बेची हैं।