EICMA 2024: हीरो ने 5 दोपहिया वाहनों से उठाया पर्दा, जानिए कौन-से हैं ये मॉडल
हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA 2024 में 4 बाइक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया है। इनमें से एक 250cc फेयर्ड बाइक, एक 250cc नेकेड बाइक, बड़ी एक्सपल्स और नया विदा Z इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। इन बाइक्स में कंपनी का नया 250cc पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने मावरिक 440 का अपडेट मॉडल भी उतारा है। आइये जानते हैं EICMA में हीरो की ओर से प्रदर्शित मॉडल कौन-से हैं।
ऑफ-रोड पर शानदार प्रदर्शन करेगी नई एक्सपल्स 210
दोपहिया वाहन निर्माता ने एक्सपल्स 210 से पर्दा उठाया है, जिसमें लंबी विंडस्क्रीन, सपाट सीट, अलग साइड पैनल, पतला टेल सेक्शन और लंबी टेल रैक शामिल है। इसमें करिज्मा XMR की तरह 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 24.5ps की पावर और 20.4Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4.2-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है और शुरुआती कीमत 1.7 लाख रुपये हो सकती है।
एक्सट्रीम 250R में दिया है नया 250cc इंजन
हीरो ने EICMA में एक्सट्रीम 250R स्पोर्टी स्ट्रीट फाइटर को प्रदर्शित किया है, जिसमें LED DRLs के साथ ऑटोमैटिक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, भारी ईंधन टैंक और स्पोर्टी रेडिएटर कफन मिलता है। लेटेस्ट बाइक में करिज्मा XMR 250 के समान टेल सेक्शन और एग्जॉस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और स्विचेबल ABS मोड शामिल हैं। यह लैप टाइमर, ड्रैग टाइमर और इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है। इसमें 250cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (30ps/25Nm) दिया है और कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास होगी।
XMR 210 के जैसा ही है XMR 250 का डिजाइन
करिज्मा XMR 250 एक फेयर्ड बाइक है, जो छोटी हीरो करिज्मा XMR 210 के समान डिजाइन के साथ आती है, लेकिन इसमें मस्कुलर बॉडीवर्क है। बाइक में मौजूदा मॉडल समान LED हेडलाइट और LED DRL, ईंधन टैंक, टेल सेक्शन, एग्जॉस्ट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है, लेकिन हीट शील्ड अलग है। इसमें 250cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (30ps/25Nm), स्विचेबल ABS के साथ लैप टाइमर और ड्रैग टाइमर भी दिया है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
पारिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा विदा Z
हीरो इलेक्ट्रिक ने विदा Z पेश किया है, जो एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें चौड़ी सीट, बड़ा फ्लोरबोर्ड और पिलियन बैकरेस्ट दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो नेविगेशन, जियोफेंसिंग, एंटी-थेफ्ट और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। यह एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर (PMSM) और हटाने योग्य 2.2-4.4kWh बैटरी पैक से लैस है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
इन बदलावों के साथ आएगी नई मावरिक 440
बाइक निर्माता ने मिलान में चल रहे EICMA शो में अपनी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल हीरो मावरिक 440 का अपडेटेड मॉडल भी पेश किया है। नई बाइक में गोल्डन अपसाइड-डाउन फोर्क्स के साथ एक नया रंग विकल्प, हार्ले डेविडसन X440 से उधार ली गई TFT स्क्रीन दी गई और वजन 191 से घटकर 189 किलोग्राम हो गया है। बाइक का इंजन और अन्य मैकेनिकल कंपोनेंट मौजूदा मॉडल के समान है और कीमत मौजूदा 1.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।