कावासाकी निंजा H2R के मुकाबले कहां खड़ी है नई डुकाटी पैनिगेल V4 R?
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने भारत में अपनी डुकाटी पैनिगेल V4 R प्रीमियम सुपरस्पोर्ट बाइक का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी स्टाइलिंग डुकाटी पैनिगेल V4 के समान है, जिसमें ट्विन-पॉड हेडलाइट असेंबली, एयरोडायनामिक विंगलेट्स, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म को बरकरार रखा गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी की हाई-परफॉरमेंस बाइक निंजा H2R से होगा। आइये तुलना से समझते हैं कि इन दोनों सुपर बाइक में से कौन-सी बाइक बेहतर है।
अधिक आकर्षक दिखती है कावासाकी निंजा H2R
डुकाटी पैनिगेल V4 R में इसके स्टैंडर्ड मॉडल के स्पोर्टी और मजबूत डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इस सुपरबाइक मे 17-लीटर का एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक उठी हुई विंडस्क्रीन, DRLs, डुअल-पॉड LED हेडलैंप, डुअल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और एक पतली LED टेललैंप मिलती है। वहीं कावासाकी निंजा H2R में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स और एरोहेड आकार के साइड मिरर दिए गए हैं।
कौन-सी बाइक में है अधिक पावरफुल इंजन?
नई डुकाटी पैनिगेल V4 R में BS6 मानक वाला पावरफुल 998cc का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल R Evo V4 इंजन दिया गया है, जो 13,000rpm पर 240.5hp की पावर और 9,500rpm पर 118Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कावासाकी निंजा की H2R में 998cc वाला पावरफुल 4-स्ट्रोक 16-वाल्व का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 305hp की अधिकतम पावर और 165Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
कावासाकी निंजा की H2R में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS), क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है। पैनिगेल V4 R में कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल और राइडिंग मोड के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट दिए गए हैं
इनमें से कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारतीय बाजार में लेटेस्ट बाइक डुकाटी पैनिगेल V4 R को 69.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। वहीं कावासाकी निंजा की H2R को खरीदने के लिए आपको 79.9 लाख रुपये देने होते हैं। भले ही कावासाकी H2R महंगी है, लेकिन यह भारत में उपलब्ध सबसे तेज चलने वाली बाइक है। इसमें अधिक पावरफुल इंजन, फीचर्स और राइडिंग मोड्स भी मिलता है। इस वजह से हमारा वोट H2R को जाता है। यह बाइक ज्यादा बेहतर है।