डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 S बाइक 12 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा
दोपहिया वाहन निर्माता डुकाटी भारतीय बाजार में 12 मार्च को अपडेटेड स्ट्रीटफाइटर V4 S बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह मोटरसाइकिल 2 रंग- डुकाटी रेड के साथ ग्रे नीरो और ग्रे नीरो विकल्पों में उपलब्ध होगी। डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 S के लिए कई आधिकारिक एक्सेसरीज भी पेश करेगी। यह मूल रूप से डुकाटी पैनिगेल V4 है, जिसमें फेयरिंग नहीं है और बैठने की स्थिति सीधी है। इसे स्ट्रीटफाइटर V4 और स्ट्रीटफाइटर V4 SP2 के बीच रखा जाएगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी स्ट्रीटफाइटर V4 S
स्ट्रीटफाइटर V4 के डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसके ऊपर V-आकार की DRL के साथ LED हेडलाइट इसे आक्रामक लुक देता है। इसके 16.5-लीटर क्षमता के फ्यूल टैंक को कॉर्नरिंग और ब्रेकिंग के दौरान सवार को अधिक सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। लेटेस्ट बाइक में ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर्स के साथ डुकाटी इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, कलर TFT से लैस है। इसके सस्पेंशन की सेटिंग को डिस्प्ले के माध्यम से सड़क के हिसाब से बदल सकते हैं।
दमदार होगा स्ट्रीटफाइटर V4 S का पावरट्रेन
स्ट्रीटफाइटर V4 S को पावर देने के लिए डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल 90-डिग्री V4 लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 13,000rpm पर 205bhp की अधिकतम पावर और 9,500rpm पर 123Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो डुकाटी क्विक शिफ्ट के साथ आता है। इसमें 4 इंजन पावर मोड- फुल, हाई, मीडियम और लो दिए गए हैं। इस दोपहिया वाहन की कीमत 26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।