
डुकाटी स्क्रैम्बलर 2G बाइक के लिए भारत में शुरू हुई बुकिंग, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने अपनी स्क्रैम्बलर 2G के लिए भारत में बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और संभावना है कि जल्द ही यह बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट बाइक को 3 वेरिएंट- आइकॉन, फुल थ्रॉटल और नाइटशिफ्ट में बेचा जाएगा और इनकी कीमत पहले ही घोषित हो चुकी हैं।
इस बाइक को स्क्रैम्बलर एक नए बोल्ट-ऑन सब-फ्रेम पर बनाया गया है, जिससे इसका वजन 4 किलोग्राम तक कम हो गया है।
डिजाइन
आइकॉन 2G और फुल थ्रॉटल के फीचर्स में ये है अंतर
डुकाटी स्क्रैम्बलर के सबसे किफायती, एंट्री-लेवल वेरिएंट आइकॉन 2G में नए हैंडलबार के साथ नए डिजाइन की सीट, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और ग्राफिक्स दिए गए हैं।
फुल थ्रॉटल वेरिएंट बाइक का सबसे स्पोर्टी वर्जन है, जिसकी सीट पर एक स्पोर्टी कवर, नई लिवेरी, काले रंग में एग्जाॅस्ट, एक छोटा फेंडर और अलॉय व्हील्स पर लाल टैग मिलता है।
इसके अलावा, बाइक में एक स्ट्रीट-लीगल टर्मिग्नोनी साइलेंसर, LED टर्न सिग्नल और मानक क्विक शिफ्ट दिया गया है।
नाइटशिफ्ट
सबसे आकर्षक दिखता है नाइटशिफ्ट वेरिएंट
दोपहिया वाहन का नाइटशिफ्ट वेरिएंट तीनों में से सबसे आकर्षक स्क्रैम्बलर है। इसमें कैफे रेसर डिजाइन, स्पोक व्हील, बार-एंड मिरर और एक फ्लैट हैंडलबार मिलता है।
तीनों वेरिएंट में 803cc, 2-वाल्व, डेस्मोडुओ, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 73bhp की पावर और 65Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इनकी कीमत की बात करें तो आइकॉन वेरिएंट को 10.39 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा है, जबकि फुल थ्रॉटल और नाइटशिफ्ट की कीमत 12 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।