Page Loader
डुकाटी पैनिगेल V2 में मिलेगा नए रंग का विकल्प, बुकिंग हुई शुरू 
डुकाटी पैनिगेल V2 को नई ब्लैक कलर स्कीम में पेश किया है (तस्वीर: डुकाटी)

डुकाटी पैनिगेल V2 में मिलेगा नए रंग का विकल्प, बुकिंग हुई शुरू 

Apr 17, 2024
09:51 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता डुकाटी ने अपनी पैनिगेल V2 बाइक में एक नई ब्लैक-ऑन-ब्लैक कलर स्कीम पेश की है। इतालवी कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, कीमत की घोषणा इस महीने के अंत में होगी। नई कलर स्कीम के अलावा डुकाटी पैनिगेल V2 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मानक के रूप में डुकाटी इसमें DRL, स्टॉक स्टीयरिंग डैम्पर और ऑटो-ऑफ इंटीकेटर के साथ LED लाइटिंग दे रही है।

सुविधाएं 

इन सुविधाओं से लैस है पैनिगेल V2

डुकाटी पैनिगेल V2 में सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म के साथ मोनोकोक एल्यूमीनियम फ्रेम का उपयोग किया है। सस्पेंशन के लिए आगे एडजेस्टेबल शोवा BPF फोर्क्स और पीछे एडजेस्टेबल स्टॉक यूनिट है। इसमें 5-स्पोक 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए सेमी-फ्लोटिंग डिस्क की सुविधा दी है। इसके अलावा 4.3-इंच की TFT कलर स्क्रीन, राइडिंग मोड्स, बॉश कॉर्नरिंग ABS EVO, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल EVO 2, डुकाटी व्हीली कंट्रोल EVO, इंजन ब्रेक कंट्रोल EVO और ऑटो टायर कैलिब्रेशन जैसे फीचर्स भी हैं।

पावरट्रेन 

ऐसा है बाइक का पावरट्रेन 

पैनिगेल V2 में सुपरक्वाड्रो 955cc, L-ट्विन इंजन मिलता है, जो 10,750rpm पर 152bhp की पावर और 9,000rpm पर 104Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है, जो डुकाटी क्विक शिफ्ट के साथ आता है। इसमें GPS मॉड्यूल, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम (DMS) और एंटी-थेफ्ट के साथ डुकाटी डेटा एनालाइजर+ (DDA+) का विकल्प भी दिया है। नए रंग में दोपहिया वाहन की कीमत मौजूदा रेड कलर स्कीम की 20.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।