Page Loader
टुकाटी ने स्ट्रीटफाइटर V4 के लिए पेश किया नया स्पोर्ट पैकेज, जानिए खासियत  
टुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 के लिए नया स्पोर्ट पैकेज पेश किया गया है (तस्वीर: डुकाटी)

टुकाटी ने स्ट्रीटफाइटर V4 के लिए पेश किया नया स्पोर्ट पैकेज, जानिए खासियत  

Jul 05, 2023
12:28 pm

क्या है खबर?

इटली की दोपहिया वाहन निर्माता डुकाटी ने अपनी स्ट्रीटफाइटर पैनिगेल V4 के लिए एक नया स्पोर्ट पैकेज पेश किया है। इसके बाद डुकाटी पैनिगेल V4 हाइपर-नेकेड बाइक और भी दमदार हो गई है। स्पोर्ट पैकेज में बिलेट एल्यूमीनियम टैंक कैप, ब्रेक और क्लच लीवर के साथ हैंडलबार काउंटरवेट और सबसे खास अक्रापोविक एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं। इनका समावेश केवल बाइक के लुक ही नहीं, बल्कि कम वजन के साथ प्रदर्शन को भी बेहतर बनाता है।

स्पोर्टी लुक 

स्पोर्टी लुक देने के लिए मिलती हैं ये एक्सेसरीज 

डुकाटी ने एग्जॉस्ट सिस्टम के 2 विकल्प पेश किए हैं। इनमें से एक अंडरबेली सिस्टम है, जो वजन को 800 ग्राम कम करता है। अधिक राशि खर्च कर टाइटेनियम सेटअप भी फिट कराया जा सकता है, जो 5.5 किलोग्राम वजन कम करते हुए 6 फीसदी तक पावर और टॉर्क बढ़ाता है। कंपनी बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए फ्रंट और रियर फेंडर, TFT डिस्प्ले कवर, टैंक कवर, सीट काउल, विंगलेट्स भी उपलब्ध करा रही है।