
डुकाटी की नई बाइक की टेस्टिंग में दिखी झलक, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी की अपनी हाइपरमोटर्ड 950 बाइक का कम क्षमता वाला सिंगल-सिलेंडर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इससे पहले बाइक के प्रोटोटाइप को कवर से ढका गया था, लेकिन अब इसकी बिना कवर के तस्वीरें सामने आई है।
इसका डिजाइन डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 के समान ही होगा। यह आगामी सुपरमोटो बाइक KTM 690 SMC R को टक्कर दे सकती है।
डिजाइन
ऐसा होगा बाइक का डिजाइन
आगामी बाइक हाइपरमोटर्ड बाइक में सिंगल-पॉड हेडलाइट, लंबा फ्रंट फेंडर, स्लिम फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट, चौड़े हैंडलबार और ट्विन हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट सेटअप दिया है।
टेस्ट म्यूल में एल्युमीनियम स्विंगआर्म, 17-इंच एल्यूमीनियम व्हील और हल्के एल्युमीनियम सब-फ्रेम का उपयोग किया गया है, जिससे पता चलता है कि इसका वजन कम होगा।
सस्पेंशन के लिए दोपहिया वाहन के फ्रंट में USD फोर्क्स हाेगा, जबकि पीछे की तरफ एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक यूनिट मिलेगी।
पावरट्रेन
दमदार होगा आगामी बाइक का इंजन
आगामी डुकाटी बाइक में 659cc, सिंगल-सिलेंडर 4-वाल्व लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 75bhp के आस-पास पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।
ब्रेकिंग के लिए बाइक के अगले हिस्से में एक बड़ी सिंगल डिस्क और पीछे एक सिंगल डिस्क मिलेगी।
इसे 2023 EICMA में पेश किया जा सकता है और इसके बाद यह बाइक बाजार में दस्तक देगी। यह 1993 के बाद से इटालियन बाइक निर्माता की दूसरी सिंगल-सिलेंडर बाइक होगी।