Page Loader
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 RVE बाइक को मिला नया रंग विकल्प, जानिए अब कैसा है लुक
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 RVE को नया रंग विकल्प मिला है (तस्वीर: एक्स/@DucatiMotor)

डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 RVE बाइक को मिला नया रंग विकल्प, जानिए अब कैसा है लुक

Apr 25, 2024
06:41 pm

क्या है खबर?

डुकाटी की हाइपरमोटर्ड 950 RVE को एक नया ग्रैफिटी इवो रंग विकल्प मिला है। नया रंग इसे स्पोर्टी लुक के साथ आकर्षक बनाता है। ग्रैफिटी इवो पेंट स्कीम में पानी के डिकल्स का उपयोग किया जाता है, जो इसे चोंच, फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन स्प्रे के रूप में नजर आती है। साथ ही फ्यूल टैंक और चोंच के शेष भाग पर लाल रंग की धारियां, लाल सीट और पहियों के हिस्से पर लाल रंग लुक को और निखारता है।

फीचर 

ऐसे हैं इस सुपर स्पोर्ट्स बाइक के फीचर 

डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 RVE को ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें LED DRL के साथ एक छोटी LED हेडलैंप यूनिट, सीट के नीचे जुड़वां एग्जॉस्ट सिस्टम, LED टेललाइट मिलती हैं। सस्पेंशन के लिए आगे मार्जोची USD फोर्क के साथ पीछे रीलोड और रिबाउंड डंपिंग एडजस्टेबिलिटी के साथ एक सैक्स मोनोशॉक यूनिट है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में फोर-पिस्टन और पीछे टू-पिस्टन ब्रेम्बो ब्रेक कैलीपर्स का उपयोग किया है। इसके अलावा TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।

पावरट्रेन 

नहीं बदला है बाइक का पावरट्रेन 

डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 RVE में पहले के समान 937cc, लिक्विड-कूल्ड, L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 9,000rpm पर 112bhp की पावर और 7,250rpm पर 96Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोपहिया वाहन का वजन 193 किलोग्राम है और इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील पर पिरेली डियाब्लो रोसो III टायर लगे हैं। इसके अलावा राइड मोड, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल सिस्टम की सुविधा भी मिलती है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 15.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।