EICMA 2023: डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो ने जीता सबसे खूबसूरत बाइक का खिताब
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी की नई हाइपरमोटर्ड 698 मोनो RVE बाइक ने सबसे खूबसूरत मोटरसाइकिल का खिताब जीता है। EICMA 2023 के सहयोग से इतालवी पत्रिका मोटोसिक्लिस्मो ने 'वोट करें और शो में सबसे खूबसूरत बाइक जीतें' प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें करीब 25,500 लोगों ने भाग लिया और 35 प्रतिशत से अधिक वोटों के साथ डुकाटी की बाइक ने शीर्ष स्थान हासिल किया। इस शो में कंपनी ने 12वीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।
ऐसा है बाइक का डिजाइन
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो RVE में एक बोल्ड और आक्रामक सुपरमोटर्ड डिजाइन दिया गया है, जो बड़े हाइपरमोटर्ड से प्रेरित है। इसमें रोड-बायस्ड टायरों के साथ एक एडवेंचर मोटरसाइकिल जैसी बॉडी दी गई है। लेटेस्ट बाइक सिंगल-पीस LED हेडलाइट और एक बीकी फ्रंट, लंबी और पतली सीट और ड्यूल एग्जॉस्ट मफलर के साथ आती है। RVE मॉडल में शानदार लिवरी के साथ 3 पेंट स्कीम- सफेद, काले और लाल रंग का विकल्प मिलता है।
ऐसा है बाइक का इंजन
हाइपरमोटर्ड 698 मोनो में डेस्मोड्रोमिक हेड वाला 659cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9,750rpm पर 76.43bhp की पावर और 8,000rpm पर 63Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन वर्तमान में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली प्रोडक्शन-स्पेक सिंगल-सिलेंडर इंजन है। ट्रांसमिशन के लिए स्लिप असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। दोपहिया वाहन में एक बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर मानक के रूप में पेश किया है।