डुकाटी ने पेश किया सबसे शक्तिशाली सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन, नई बाइक में मिलेगा
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता डुकाटी 2 नवंबर को शक्तिशाली इंजन के साथ एक नई बाइक पेश करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी का दावा है कि यह नया सुपरक्वाड्रो मोनो दुनिया का सबसे दमदार सिंगल-सिलेंडर इंजन है। इस इंजन को यूरो 5 नियमों के लिए तैयार किया है।
आगामी बाइक का डिजाइन हाइपरमोटर्ड से प्रेरित होगा और यह हल्की और फुर्तीली रेसिंग बाइक होगी। हालांकि, कंपनी ने लेटेस्ट बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
पावर आउटपुट
ऐसा है इंजन का पावर आउटपुट
नया सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन एक 659cc यूनिट है, जो पैनिगेल 1,299cc इंजन और 1,285cc सुपरक्वाड्रो पर आधारित है। यह डुकाटी के डेस्मोड्रोमिक सिस्टम से लैस है।
पावरट्रेन 9,750rpm पर 76.43bhp की पावर जनरेट करता है और टर्मिग्नोनी एग्जॉस्ट के साथ फिट करने पर यह 9,500rpm पर पावर आउटपुट 83.34bhp तक बढ़ जाता है।
साथ ही यह 8,000rpm पर 62.76Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक के 15,000 किलोमीटर चलाने के बाद इंजन ऑयल बदलना जरूरी होगा।
ट्रांसमिशन
ऐसा है इंजन के साथ ट्रांसमिशन सिस्टम
सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन के साथ आने वाली बाइक में 3 पावर मोड- हाई, मीडियम और लो के साथ राइड-बाय-वायर मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।
इसमें गियर अनुपात डुकाटी पैनिगेल V 4 से प्रेरित है और गियरबॉक्स को डुकाटी क्विक शिफ्ट (DQS) अप और डाउन से लैस किया जाएगा।
इसमें पैनिगेल V2 के सुपरक्वाड्रो के समान पिस्टन, कंबशन चेंबर और डेस्मोड्रोमिक सिस्टम दिया गया है और सिलेंडर बैरल को स्टील की जगह एल्यूमीनियम से बनाया गया है।