डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो बाइक वैश्विक स्तर पर लॉन्च, मिलते हैं ये फीचर
डुकाटी ने वैश्विक स्तर पर सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन के साथ नई हाइपरमोटर्ड 698 मोनो को लॉन्च कर दिया है। इसे 2 वेरिएंट- एक बेस मॉडल और एक प्रीमियम RVE मॉडल में उतारा गया है। इसका डिजाइन हाइपरमोटर्ड 950 रेंज के समान बोल्ड और आक्रामक है, जिसमें एडवेंचर बाइक जैसी बॉडी और ग्रिपी स्पोर्टबाइक जैसे टायर हैं। कंपनी ने 30 साल बाद प्रोडक्शन-स्पेक में सिंगल-सिलेंडर इंजन को पेश किया है और यह बाइक अगले साल भारत में दस्तक दे सकती है।
नई डुकाटी बाइक मिलती हैं ये सुविधाएं
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसमें वजन को कम करने के लिए कास्ट अलॉय व्हील और मार्जोची सस्पेंशन और एल्यूमिनियम फ्लैंज डिस्क मिलती है। लेटेस्ट बाइक में बेहतर ब्लैक नेमैटिक टेक्नोलॉजी, राइड-बाय-वायर, बॉश कॉर्नरिंग ABS और 4 राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, अर्बन और वेट की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, 3.8-इंच LCD डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और एंटी-थेफ्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ऐसा है इस बाइक का शक्तिशाली इंजन
हाइपरमोटर्ड 698 मोनो की खास बात इसका सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन है। यह सबसे शक्तिशाली सिंगल-सिलेंडर में 659cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह 9,750rpm पर 76.43bhp की पावर और 8,000rpm पर 62.76Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। निर्माता इसका एक A2 वर्जन भी पेश करेगा, जिसमें कम पावर और टॉर्क आउटपुट होगा। ट्रांसमिशन के लिए स्लिप असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी है। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 12,995 डॉलर (करीब 10.82 लाख रुपये) रखी गई है।