
डुकाटी डेस्मो450 MX मोटोक्रॉस बाइक का उत्पादन शुरू, जानिए कैसे हैं फीचर
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने अपनी पहली मोटोक्रॉस बाइक डेस्मो450 MX का उत्पादन शुरू कर दिया है। इस बाइक को कंपनी की इटली स्थित बोर्गो पैनिगेल फैक्ट्री में बनाया जा रहा है। फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स में जेरेमी सीवर द्वारा दूसरा स्थान हासिल करने के बाद इस मोटरसाइकिल का उत्पादन शुरू हुआ है। इस मोटोक्रॉस बाइक को टोनी कैरोली और एलेसेंड्रो ल्यूपिनो ने रेसिंग के लिए विकसित किया है। फिलहाल भारत में इसके लॉन्च की योजना का खुलासा नहीं हुआ है।
हार्डवेयर
कैसा है सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम?
डेस्मो450 MX को एल्युमीनियम परिधि फ्रेम पर बनाया गया, जिसमें सस्पेंशन के लिए ट्रैवल के साथ एडजेस्टेबल आगे अपसाइड डाउन फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट है। लेटेस्ट बाइक में ब्रेकिंग के लिए आगे 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर और पीछे की तरफ सिंगल-पिस्टन कैलीपर के साथ दोनों सिरों पर गैलफर ब्रेक डिस्क हैं। मोटरसाइकिल के आगे और पीछे के पहिये क्रमशः 21-इंच और 19-इंच के हैं और इनमें पिरेली स्कॉर्पियन MX32 मिड-सॉफ्ट टायर लगे हैं।
पावरट्रेन
कितना दमदार है बाइक का इंजन?
डुकाटी डेस्मो450 MX में पावर देने के लिए 449.6cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जिसमें डेस्मोड्रोमिक वाल्व लगे हैं। यह 9,400rpm पर 62bhp की पावर और 7,500rpm पर 53.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। रेव-लिमिटर 11,900rpm पर कॉन्फिगर किया गया है। यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है, जिसमें क्विकशिफ्टर है, जो केवल अपशिफ्ट के लिए काम करता है। यह ऑफ-रोड उच्च प्रदर्शन बाइक अगर भारत में आती है तो काफी महंगी होगी।