दुबई में हवाई टैक्सी के लिए तैयारी शुरू, जानिए कब होगी सुविधा
दुबई में 2026 से आसमान में हवाई टैक्सी उड़ान भरना शुरू हो जाएंगी। इसके लिए वहां की सरकार ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अपने पहले हवाई टैक्सी वर्टिपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह शहरी हवाई परिवहन की पेशकश करने वाला पहला शहर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह वर्टिपोर्ट दुबई की स्काईलाइन के साथ सहजता से समायोजित होने के लिए डिजाइन किया गया और यात्रियों को आसमान में आरामदायक यात्रा प्रदान करेगा।
वर्टिपोर्ट पर होगी ये सुविधाएं
जानकारी के अनुसार, 3,100 वर्ग मीटर में बनने वाले इस वर्टिपोर्ट में टेक-ऑफ और लैंडिंग जोन, विमान चार्जिंग स्टेशन, एक टैक्सी एप्रन और पार्किंग क्षेत्र होगा। इसकी प्रति वर्ष 42,000 लैंडिंग और 1.7 लाख यात्रियों की क्षमता होगी। इसका निर्माण और संचालन जॉबी एविएशन करेगी, स्काईपोर्ट्स के पास इसके डिजाइन और प्रबंधन की जिम्मेदारी है। इस पूरी परियोजना की कमान दुबई सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) के हाथों में होगी। यह सर्विस 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है।
ऐसी होगी संचालित होने वाली फ्लाइंग कार
इस वर्टिपोर्ट से संचालित होने वाली फ्लाइंग कार जॉबी का S4 मॉडल होगी, जो एक टिकाऊ इलेक्ट्रिक वाहन होने के साथ वर्टीकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है। यह 6 रोटार और 4 बैटरी पैक से लैस है और 321 किमी/घंटा की अधिकतम गति से 161 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता है। इसे एक पायलट और 4 यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है और यह फ्लाइंग टैक्सी हेलीकॉप्टर की तुलना में काफी कम शोर पैदा करती है।