
कावासाकी लेकर आई डिस्काउंट ऑफर, बाइक्स पर दे रही 1.25 लाख रुपये तक की छूट
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी भारत में उपलब्ध अपनी मिड सेगमेंट बाइक्स Z650 और W800 के लिए विशेष 'गुड टाइम्स वाउचर' ऑफर लेकर आई है।
इसके तहत कावासाकी Z650 बाइक पर 35,000 और W800 पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट वाउचर दे रही है।
ग्राहक इन वाउचर का लाभ बाइक्स की एक्स-शोरूम कीमतों में छूट के रूप में उठा सकते हैं। कावासाकी का यह ऑफर 31 दिसंबर तक मान्य रहेगा।
#1
कावासाकी Z650: कीमत 6.43 लाख रुपये
कावासाकी Z650 को आकर्षक स्पोर्टी लुक मिला है। इसमें 15-लीटर का फ्यूल टैंक, एक एंगुलर डुअल-पॉड LED हेडलाइट, बड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें, एक अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, स्मूथ LED टेललाइट और एक स्लिम टेल सेक्शन है।
इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही यह 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है। हाल ही में कंपनी ने इसे एनिवर्सरी एडिशन में भी लॉन्च किया था।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आती है कावासाकी Z650
कावासाकी Z650 में 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 67.3bhp की अधिकतम पावर और 6,700rpm पर 64Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, यह बाइक 225 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
यह डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है।
#2
कावासाकी W800: कीमत 7.33 लाख रुपये
कावासाकी W800 बाइक को रेट्रो लुक दिया गया है और इसमें एक टियर-ड्राप के आकर का 15.1-लीटर का फ्यूल टैंक, क्रोम गार्निश के साथ एक गोल हेडलैंप, गोल साइड मिरर, एक रिब्ड पैटर्न सिंगल-पीस सीट, स्मूथ टेललाइट, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स, वायर-स्पोक व्हील्स और एक ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।
फीचर्स
कावासाकी W800 में मिलता है पावरफुल इंजन
कावासाकी W800 में 773cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47.9hp की अधिकतम पावर और 62.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इस बाइक में खास डुअल-पिस्टन कैलिपर के साथ आगे 300mm ट्विन पेटल डिस्क और पीछे की तरफ 220mm पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है।