Page Loader
फ्लिपकार्ट से हीरो के दोपहिया वाहन खरीदने पर होगी बचत, कितनी मिल रही छूट? 
फ्लिपकार्ट से हीरो की बाइक्स खरीदने पर 20,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं (तस्वीर: हीरो मोटोकाॅर्प)

फ्लिपकार्ट से हीरो के दोपहिया वाहन खरीदने पर होगी बचत, कितनी मिल रही छूट? 

Sep 08, 2024
05:52 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प अपने दोपहिया वाहनों की बिक्री प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से कर रही है। इस पर कंपनी के बाइक और स्कूटर की खरीद पर 21,000 रुपये तक की छूट का फायदा मिल रहा है। यह बचत चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर बैंक की ओर से दिए जा रहे ऑफर के माध्यम से होगी। हीरो के दोपहिया वाहनों की ऑनलाइन और ऑफलाइन कीमत में 3,014 रुपये से लेकर 21,015 रुपये के बीच अंतर है।

अधिकतम छूट 

इन बाइक्स पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट

दोपहिया वाहन निर्माता की बाइक्स पर छूट देखें तो हीरो एक्सट्रीम 160R 4V को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आप 10,016 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसी प्रकार एक्सपल्स 200 4V बाइक 13,661 रुपये की छूट के साथ खरीदी जा सकती है। इसके अलावा हीरो करिज्मा XMR 210 पर 15,170 रुपये का फायदा मिलेगा। हाल ही में लॉन्च हुई हीरो मावरिक 440 भी 19,450 रुपये की छूट के साथ घर लाने का मौका है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर 

विदा V1 प्रो पर होगी इतनी बचत

हीरो के किफायती दोपहिया वाहनों और ICE स्कूटर्स पर 7,500 रुपये से कम की छूट है, जो प्रीमियम पोर्टफोलियो और विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर बढ़ जाती है। हीरो एक्सट्रीम 125R पर 8,550 रुपये तक की और एक्सपल्स 200T पर 7,012 रुपये की छूट है। दूसरी तरफ विदा V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सबसे ज्यादा 21,045 रुपये की बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक कार्ड पर दूसरों की तुलना में अधिक छूट मिलती है।