Page Loader
मारुति सुजुकी नेक्सा कार खरीदने का सुनहरा मौका, हजारों रुपये की मिल रही छूट 
मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा कारों पर जनवरी में शानदार छूट दे रही है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी नेक्सा कार खरीदने का सुनहरा मौका, हजारों रुपये की मिल रही छूट 

Jan 05, 2024
11:08 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी इस महीने नेक्सा डीलरशिप्स पर बेची जाने वाली गाड़ियों पर शानदार ऑफर की पेशकश कर रही है। इसके तहत आप नकद छूट, एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। अलग-अलग मॉडल्स पर ऑफर देखें तो मारुति सुजुकी बलेनो (2023) के डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट पर 47,000 रुपये की बचत की जा सकती है। इसके सिग्मा और CNG मॉडल पर छूट क्रमश: 22,000 रुपये और 37,000 रुपये है, जबकि 2024 मॉडल पर यह 32,000 रुपये है।

मारुति सुजुकी जिम्नी 

मारुति सुजुकी जिम्नी पर सबसे ज्यादा छूट 

इस महीने मारुति सुजुकी सियाज के 2023 मॉडल की खरीद पर आप 58,000 रुपये तक फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, 2024 मॉडल पर यह छूट 33,000 रुपये तक है। इसके अलावा ऑफ-रोड लाइफस्टाइल SUV मारुति जिम्नी के 2023 मॉडल को जनवरी में 1.05 लाख रुपये की छूट के साथ घर ला सकते हैं। जिम्नी के 2024 मॉडल पर कार निर्माता केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर महज 5,000 रुपये की बचत पाने का मौका दे रही है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 

मारुति फ्रोंक्स पर सबसे कम मिल रहा फायदा 

अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी फ्राेंक्स खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जान लें कि इसके केवल 2023 मॉडल पर ही छूट ऑफर दिया जा रहा है। यह नकद छूट के रूप में 15,000 रुपये है। इसी प्रकार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर 40,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, गाड़ी के सिग्मा, डेल्टा और CNG वेरिएंट पर इस महीने कोई छूट नहीं है। इसके 2024 मॉडल पर 25,000 रुपये की छूट दी जा रही है।