Page Loader
दिसंबर में खरीदें डैटसन की गाड़ियां और पाएं 40,000 तक की शानदार छूट
दिसंबर में डैटसन कारों पर मिल रही छूट

दिसंबर में खरीदें डैटसन की गाड़ियां और पाएं 40,000 तक की शानदार छूट

Dec 15, 2021
11:25 pm

क्या है खबर?

बाकी कार निर्माताओं की तरह ही डैटसन इंडिया भी 2021 के अंतिम महीने में ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। डैटसन अपनी रेडी-गो, गो और गो प्सल पर 40,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही हैं और यह लाभ नगद छूट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में ली जा सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह ऑफर 31 दिसंबर तक या स्टॉक रहने तक ही मान्य रहेंगे।

कार #1

डैटसन गो

डैटसन गो पर कंपनी इस महीने कुल 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। डैटसन गो 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 67bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 104Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार की कीमत 4.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।

कार #2

डैटसन गो प्लस

डैटसन गो प्लस पर भी 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस पर भी गो की तरह ही 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कार में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इसका इंजन 68bhp की पावर और CVT गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 77bhp की पावर देता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है।

कार #3

डैटसन रेडी गो

कंपनी ने डैटसन की रेडी-गो पर भी समान 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिए हैं। इस पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस के साथ ही 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर मिल रहा है। इसका 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 54bhp की पावर के साथ 72Nm का टॉर्क देता है और इसका 1.0 लीटर का 69bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत 3.83 लाख रुपये से शुरू है।

न्यूजबाइट्स प्लस

दिसंबर में ये कंपनियां भी दे रही छूट

साल के अंतिम महीने में कई कंपनियां अपनी गाड़ियों की खरीद पर छूट दे रही है। इसमें रेनो की गाड़ियों पर जबरदस्त 1.3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, टाटा जैसी कंपनियां अपनी गाड़ियों पर 40,000 रुपये तो हुंडई 50,000 रुपये तक के लाभ दे रही है। निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली किक्स SUV पर भी एक लाख रुपये तक के ऑफर हैं, जबकि महिंद्रा 69,000 रुपये तक की आकर्षक छूट लेकर आई है।