कार में लगा डैशकैम बीमा क्लेम बना देता है आसान, जानिए कैसे
क्या है खबर?
वर्तमान में डैशकैम कारों में एक महत्त्वपूर्ण एक्सेसरीज बन गया है। महंगी कारों में कंपनियां इसे लगाकर देती है, जबकि एंट्री-लेवल गाड़ियों में आप ऑफ्टर-मार्केट एक्सेसरीज के तौर पर लगवा सकते हैं।
यह आपकी गाड़ी के डैशबोर्ड पर लगा एक कैमरा होता है, जो ड्राइविंग के दौरान सड़क और यातायात की गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है।
कम लोगों को पता है कि यह बीमा क्लेम में भी सहायक है। आइये जानते हैं बीमा में इसका क्या फायदा है।
साक्ष्य
सबूत की तरह काम करेगा डैशकैम का वीडियो
कई बार बीमा कंपनियां आपकी गलती मानते हुए या अन्य कारणों से कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर बीमा क्लेम पास नहीं करती हैं।
ऐसे में अगर आपकी गाड़ी में डैशकैम लगा हुआ है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
दुर्घटना के दौरान की पूरी घटना आपके डैशकैम में रिकॉर्ड होती है। इसे बीमा कंपनी को दिखा सकते हैं, जिससे साफ हो जाएगा कि दुर्घटना में आपकी कोई गलती नहीं थी। इससे आपके क्लेम में कोई अड़चन नहीं आएगी।
बचाव
झूठे आरोपों से भी होता है बचाव
कई बार आपकी गलती नहीं होते हुए भी सामने वाला वाहन चालक दुर्घटना में आपकी गलती होने का आरोप आपके ऊपर मढ़ देता है।
इससे आपकी बीमा कंपनी को वह क्लेम भरना पड़ता है, जिससे आपका नो-क्लेम बोनस खत्म हो जाता है।
इससे आपको प्रीमियम में मिलने वाली राहत खत्म हो जाती है और अगले साल में प्रीमियम बढ़ जाता है। अगर, आपकी कार में डैशकैम है तो इसके फुटेज साक्ष्य के तौर पर पेश कर इससे बच सकते हैं।