अपाचे RTR 200 4V, पल्सर NS200 और हॉर्नेट 2.0 में कौन सा विकल्प बेहतर?
क्या है खबर?
जब भी 200cc सेगमेंट की धमाकेदार बाइक्स की बात होती है तो सबसे पहले बजाज पल्सर NS200, होंडा हॉर्नेट 2.0 और TVS अपाचे RTR 200 4V का नाम आता है।
इस सेगमेंट की ये बाइक्स भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कई ग्राहक इनके बीच एक बेहतर विकल्प चुनने में कन्फ्यूज हो जाते हैं।
उनके इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमने यहां इन तीनों के सारे फीचर्स बताए हैं ताकि वे इनके बीच तुलना कर सकें।
डाइमेशन्स
क्या है डाइमेंशन्स?
बजाज पल्सर NS200 की लम्बाई 2,017mm, चौड़ाई 804mm और ऊंचाई 1,075mm है। इसका व्हीलबेस 1,363mm और क्लीयरेंस 168mm है।
वहीं, TVS अपाचे RTR 200 4V की लम्बाई उससे ज्यादा 2,050mm, चौड़ाई 790mm और ऊंचाई 1,075mm है। व्हीलबेस उससे कम 1,353mm और क्लीयरेंस ज्यादा 180 mm है।
इसके अलावा हॉर्नेट 2.0 की लम्बाई पल्सर NS200 से कम और अपाचे RTR 200 4V से ज्यादा 2,047mm, चौड़ाई 783m, ऊंचाई 1,064mm, व्हीलबेस 1,355mm और क्लीयरेंस 167mm है।
एक्सीलेरेशन
कैसा है तीनों बाइक्स का एक्सीलरेशन?
इनके एक्सीलेरेशन को देखें तो बजाज पल्सर NS200 11.68 मिनट में 1-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
अपाचे RTR 200 4V को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 12.23 मिनट का समय लगता है।
इसका अलावा होंडा हॉर्नेट 2.0 14.44 मिनट में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
बता दें कि पल्सर NS200 का वजन 156 किलोग्राम, अपाचे RTR 200 4V का 153 किलोग्राम और हॉर्नेट 2.0 का 142 किलोग्राम है।
इंजन
बाइक्स में दिए गए दमदार इंजन
बजाज पल्सर NS200 का 199.5cc का इंजन 9,750rpm पर 24.13bhp की पावर देता है। साथ ही छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस होता है।
अपाचे RTR 200 4V का 197.75cc का इंजन 20.21bhp की पावर के साथ 16.8Nm का टॉर्क देता है और पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसके अलावा होंडा हॉर्नेट 2.0 का 184.4cc का इंजन 8,500rpm पर 17.03bhp की पावर और 6,000rpm पर 16.1Nm का टॉर्क देता है और पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होता है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए तीनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिए तीनों बाइक्स कई सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं।
तीनों बाइक्स में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इसके आलावा तीनों बाइक्स के आगे वाले और पीछे पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इतना ही नहीं, इन तीनों बाइक्स में समान 17 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
पल्सर NS200 और अपाचे RTR 200 4V में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और हॉर्नेट 2.0 में अपसाइड डाउन फोर्क्स लगे हैं।
कीमतें
क्या है कीमतें?
इन तीनों बाइक्स के माइलेज की बात करें तो पल्सर NS200 40.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
वहीं, अपाचे RTR 200 4V 47.61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
होंडा हॉर्नेट 2.0, 57.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
भारतीय बाजार में पल्सर NS200 की शुरुआती कीमत 1,32,575 रुपये, अपाचे RTR 200 4V की शुरुआती कीमत 1,28,120 रुपये और होंडा हॉर्नेट 2.0 की शुरुआती कीमत 1,28,998 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स शोरुम हैं।