सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस बनाम जीप कम्पास: किसमें ज्यादा फीचर्स और किसकी कीमत है कम?
क्या है खबर?
सिट्रॉन ने हाल ही में भारत में C5 एयरक्रॉस लॉन्च की है। दमदार इंजन के अलावा भी इसमें कई खूबियां हैं। इसलिए इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।
इसमें बेहतरीन सुविधाओं से लैस केबिन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसकी तुलना भारतीय बाजार में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध जीप कम्पास से हो रही है।
यहां इनके सभी फीचर्स के बारे में बताया है।
डाइमेंश्न्स
कौन सी कार है अधिक लंबी?
कार के डाइमेंश्न्स की बात करें तो सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस की लम्बाई 4,500mm, चौड़ाई 2,099mm और ऊंचाई 1,710mm है। इसका व्हीसबेस 2,730mm का है। साथ ही इसमें 580 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
वहीं, अगर जीप कम्पास की बात करें तो इसकी लम्बाई उससे कम 4,405mm, चौड़ाई 1,818mm और ऊंचाई 1,640mm है। इसका व्हीसबेस भी उससे कम 2,636mm है। सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस से कम 438 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस हैं कारें
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस में आठ इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, एडजस्टेबल रियर सीट्स, हैंड्स फ्री टेलगेट, एलॉय व्हील, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
जीप कम्पास में 10.1 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 10.2 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर एयर कंडीशनर वेंट, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि फीचर्स उपलब्ध हैं।
इंजन
किस कार में दिया गया दमदार इंजन?
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस में 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो 176bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। यह आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
जीप कम्पास का 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन 161bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इसका 2.0 लीटर का डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल, सात स्पीड DCT और नौ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
सेफ्टी फीचर्स
किस कार में दिए गए अधिक सेफ्टी फीचर्स?
यात्रियों की सुरक्षा के लिए C5 एयरक्रॉस में कई एयरबैग्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पार्क असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा और इलेक्ट्रिक पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं।
दूसरी तरफ जीप कम्पास छह एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, चारों डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ-साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
जानकारी
क्या है कीमतें?
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस के बेस मॉडल की कीमत 29.9 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 31.9 लाख रुपये है। जीप कम्पास की कीमत 17.02 रुपये से शुरू है। अब ग्राहक अपने अनुसार कोई भी कार खरीद सकते हैं।