बजाज पल्सर 180, होंडा हॉर्नेट 2.0 और TVS अपाचे RTR 180 में कौन सा विकल्प बेहतर?
हाल ही में बजाज ने भारत में पल्सर रेंज का विस्तार करते हुए नई पल्सर 180 लॉन्च की है। इसे पल्सर 180F की जगह लाया गया है। फीचर और डिजाइन के मामले में यह काफी हद तक पल्सर 180F की जैसी है। इसका मुकाबला देश में उपलब्ध होंडा हॉर्नेट 2.0 और TVS अपाचे RTR 180 से हो रहा है। यदि आप इनके बीच कन्फ्यूज हैं तो नीचे से इनके बीच अंतर और इनके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
बाइक्स के डाइमेंशन पर डालें नजर
डाइमेंशन की बात करें तो बजाज पल्सर 180 की लंबाई 2,035mm, चौड़ाई 765mm और ऊंचाई 1,115mm है। साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और व्हीलबेस 1,345mm है। वहीं, TVS अपाचे RTR 180 की लंबाई 2,085mm, चौड़ाई 730mm और ऊंचाई 1,105mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm और व्हीलवबेस 1,300mm है। अब अगर होंडा हॉर्नेट 2.0 को देखें तो इसकी लंबाई 2,047mm, चौड़ाई 783mm और ऊंचाई 1,064mm है। इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167mm और व्हीलवबेस 1,335mm है।
तीनों बाइक्स में लगे समान पहिये
बजाज पल्सर 180 और TVS अपाचे RTR 180 में हैलेजन हेडलाइट और होंडा हॉर्नेट 2.0 में LED हेडलाइट लगाई गई है। इसके साथ ही बजाज पल्सर 180 और TVS अपाचे RTR 180 में बल्ब टेल लाइट के साथ-साथ बल्ब टर्न सिंगल लैंप्स दिए गए हैं। वहीं, होंडा हॉर्नेट 2.0 में LED टेल लाइट और LED टर्न सिंगल लैंप्स लगे हैं। हालांकि, तीनों बाइक्स में एक समान 431.8mm के ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। ये डिजिटल कंसोल से लैस हैं।
इन फीचर्स से लैस हैं बाइक्स
राइडर की सुरक्षा के लिए तीनों बाइक्स में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा बजाज पल्सर 180 और TVS अपाचे RTR 180 में आगे वाले पहिये पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और होंडा हॉर्नेट 2.0 में अपसाइड डाउन फोर्क्स लगाए गए हैं। वहीं, आगे के पहिये पर पल्सर 180 में पांच तरह से एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक एब्जोबर्स, अपाचे RTR 180 में मोनोट्यूब इंवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) और हॉर्नेट 2.0 में मोनोशॉक लगा है।
बाइक्स में लगे दमदार इंजन्स
नई बजाज पल्सर 180 में 178.6cc का इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 17.02bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 6,500rpm पर 14.52Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, TVS अपाचे RTR 180 में 177.4cc का इंजन दिया है, जो 8,500rpm 16.79bhp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 15.5Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा होंडा हॉर्नेट 2.0 में दिया गया इंजन 184.4cc का इंजन 8,500rpm पर 17.02bhp की पावर और 6,000rpm पर 16.01Nm का टॉर्क देता है।
क्या है कीमतें?
बजाज पल्सर 180 में 15 लीटर का, TVS अपाचे RTR 180 और होंडा हॉर्नेट 2.0 में 12 लीटर का फ्यूल टैंक है। अब अगर इनकी कीमतों को देखें तो बजाज पल्सर 180 भारतीय बाजार में 1.07 लाख रुपये में उपलब्ध है। वहीं, TVS अपाचे RTR 180 की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा 1.08 लाख रुपये है। साथ ही होंडा हॉर्नेट 2.0 की कीमत इन दोनों बाइक्स से ज्यादा 1.28-1.30 लाख रुपये के बीच में है। ये कीमतें एक्स शोरुम की हैं।