क्लासिक लीजेंड्स ला रही किफायती इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली दोपहिया वाहन निर्माता क्लासिक लीजेंड्स अगले साल किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी कर रही है। आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को वारविक विश्वविद्यालय की साझेदारी में विकसित किया जा रहा है और यह रॉयल एनफील्ड की आगामी इलेक्ट्रिक बाइक से मुकाबला करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने पुष्टि की है कि वह नई बाइक के विकास सहित अन्य कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 तक 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
नए बाजारों में पहुंच बनाएगी कंपनी
क्लासिक लीजेंड्स के संस्थापक अनुपम थरेजा ने एक साक्षात्कार में कहा, "नए निवेश का उपयोग वैश्विक बाजारों के लिए वितरण नेटवर्क बनाने सहित अन्य पहलुओं के साथ आगामी उत्पादों के विकास किया जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा है कि भारत में कुल उत्पादन का करीब 25 से 30 प्रतिशत विदेशों में भेजा जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को भारत, ब्रिटेन, यूरोप सहित अन्य विकसित बाजारों में बेचने की योजना है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्लासिक लीजेंड्स ने 2018 के अंत में 3 बाइक पेश कर बाजार में जावा ब्रांड को फिर से जिंदा किया था। इसके बाद ब्रिटेन में गोल्ड स्टार 650 रोडस्टर के साथ BSA बाइक्स को वापसी हुई थी। जावा और येज्दी बाइक्स एक ही डीलरशिप पर बेची जाती हैं। कंपनी भारत में हर महीने इनकी करीब 4,500 से 5,000 यूनिट्स की बिक्री करती है। इसकी बाइक्स मिडिलवेट सेगमेंट में एंट्री-लेवल रॉयल एनफील्ड 350cc रेंज से मुकाबला करती हैं।