Page Loader
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और येज्दी रोडस्टर में से कौन सी बाइक ज्यादा दमदार?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में कितनी दमदार है येज्दी रोडस्टर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और येज्दी रोडस्टर में से कौन सी बाइक ज्यादा दमदार?

लेखन अविनाश
Jan 13, 2022
08:30 pm

क्या है खबर?

जावा मोटरसाइकिल से अलग होने के बाद येज्दी ने भारतीय बाजार में अपनी रोडस्टर बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसमें 334cc के इंजन के साथ LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से होगा। आइए, दोनों बाइक के फीचर्स जानते हैं और देखते हैं इस सेगमेंट में कौन सी बाइक होगी दमदार।

डिजाइन

अधिक आकर्षक दिखती है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

नई क्लासिक 350 में खास डिजाइन देखने को मिलता है, जो इससे पहले के मॉडल्स में नहीं था। इस कारण यह ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है। इसे ट्विन डाउनट्यूब स्पिन फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें राउंड हेडलैंप, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और चौड़े रियर फेंडर दिए गए हैं। दूसरी तरफ रोडस्टर में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, पिलियन बैकरेस्ट और पीशूटर एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इसे डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है।

इंजन

ज्यादा पॉवरफुल है येज्दी रोडस्टर का इंजन

नई क्लासिक 350 में 349cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। रोडस्टर बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 29.29hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये सेफ्टी फीचर्स

रोडस्टर के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं, साथ ही इनमें डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और तीन राइड मोड: रोड, ऑफ-रोड और रेन भी दिए गए हैं। दूसरी तरफ क्लासिक 350 में ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया और इसमें किसी भी तरह का मोड नहीं है। दोनों ही बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

कीमत

कौन सी बाइक है बेहतर?

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत में 2.51 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, येज्दी ने भी अपनी रोडस्टर बाइक को भारतीय बाजार में 1.98 लाख से 2.06 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया है। क्लासिक 350 आकर्षक दिखती है देश में बिकने वाली सबसे लोकप्रिय मॉडल है। लेकिन ज्यादा पॉवरफुल इंजन और तीन राइडिंग मोड की वजह से हमारा वोट भारतीय बाजार में आई नई बाइक रोडस्टर को जाता है।

न्यूजबाइट्स प्लस

1 लाख उत्पादन का आकड़ा पार कर चुकी है क्लासिक 350

कुछ दिन पहले ही रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की थी कि नई पीढ़ी की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल ने एक लाख उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है।यह बाइक न केवल भारत में बेची जाती है, बल्कि जैसे यूरोप, दक्षिण एशिया, दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में भी बेची जाती है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर चिप की कमी की वजह से यह आंकड़ा हासिल करने में थोड़ा समय लग गया, लेकिन इसकी मांग लगातार बनी हुई है।