सिट्रॉन की नई कॉम्पैक्ट SUV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, तस्वीरों में हुआ ये खुलासा
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन भारत के लिए एक नई कॉम्पैक्ट SUV तैयार कर रही है। इसे C3 एयरक्रॉस नाम से उतारा जा सकता है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इसे बिहार में स्पॉट किया गया है। नई स्पाई तस्वीरों में इसके इंटीरियर के बारे में खुलासा हुआ है। इसके सेंटर में एक फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ एक नया डैशबोर्ड नजर आता है। इसका डिस्प्ले C3 हैचबैक और इलेक्ट्रिक वेरिंट सिट्रॉन eC3 से अलग दिया गया है।
नई SUV का डिजाइन होगा सिट्रॉन C3 से अलग
नई SUV सिट्रॉन को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा होने की संभावना है और इसका डिजाइन भी C3 हैचबैक मॉडल से हटकर होगा। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, अलॉय व्हील्स, ऑटो-डिमिंग ORVMs, बड़े पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 110bhp की पावर और 190Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।