सिट्रॉन ने बेसाल्ट विजन SUV-कूपे कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, जानिए कैसा है डिजाइन
कार निर्माता सिट्रॉन ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई बेसाल्ट विजन SUV-कूपे कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। यह इस साल की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। सिट्रॉन बेसाल्ट C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार होगी, जिस पर पहले सिट्रॉन C3 और C3 एयरक्रॉस आ चुकी है। यह कार्यक्रम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों के लिए विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य कुशल और किफायती मॉडल उतारना है।
C3 एयरक्रॉस से मिलते-जुलते होंगे कई फीचर
सिट्रॉन बेसाल्ट कंपनी की C3 एयरक्रॉस के समान स्मार्ट कार प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें C3 रेंज की स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दिया है। हालांकि, यह हैलोजन यूनिट्स के स्थान पर प्रोजेक्टर हेडलैंप शामिल किया गया है। नीचे की ओर, एयर वेंट के चौकोर डिजाइन एलिमेंट्स को एयरक्रॉस से लिया गया है। लेटेस्ट कार में रूफ लाइन B-पिलर के पीछे नीचे की ओर झुकी हुई है और टेलगेट के किनारे पर स्पॉइलर लिप तक जाती है।
ऐसा होगा बेसाल्ट का पावरट्रेन
कार निर्माता ने इसके इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, संभावना है कि बेसाल्ट में C3 एयरक्रॉस के समान डैशबोर्ड डिजाइन साझा किया जाएगा। पावरट्रेन की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन C-क्यूब प्रोग्राम पर आधारित होने के कारण इसमें C3 एयरक्रॉस जैसा 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।