सिट्रॉन eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को ग्लोबल NCAP में मिली जीरो रेटिंग, ऐसा रहा प्रदर्शन
कार निर्माता सिट्रॉन की eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 0-स्टार रेटिंग हासिल की है। वयस्क सुरक्षा में 0-स्टार रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए 1-स्टार रेटिंग मिली है। परीक्षण की गई कार एक भारत निर्मित मॉडल थी और ग्लोबल NCAP के भारत के लिए सुरक्षित कारों के अभियान के तहत परीक्षण की जाने वाली आखिरी कुछ कारों में से एक है। क्योंकि, अब देश में खुद का भारत NCAP क्रैश टेस्ट लागू हो गया है।
टेस्ट में eC3 ने ऐसा किया प्रदर्शन
वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में सिट्रॉन eC3 ने 34 में से कुल 20.86 अंक हासिल किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में चालक और यात्री के सिर और गर्दन की सुरक्षा अच्छी थी, लेकिन छाती की सुरक्षा कमजोर और खराब आंकी गई। इसके अलावा, ड्राइवर के घुटने की सुरक्षा मामूली थी, लेकिन यात्री के घुटने की सुरक्षा अच्छी थी। बच्चों की सुरक्षा के मामले में इसने 49 में से 10.55 अंक प्राप्त किए।
जल्द ही गाड़ी में मिलेंगे और भी सेफ्टी फीचर
परीक्षण किया गया eC3 मॉडल ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, बेल्ट लोड लिमिटर और सीट बेल्ट रिमाइंडर से लैस था। इसमें ESC, पीछे की सीटों के लिए सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, साइड एयरबैग, ISOFIX एंकरेज या सीटबेल्ट रिमाइंडर की सुविधा नहीं है। हालांकि, सिट्रॉन इन कमियों को दुरुस्त करने के लिए 2024 की दूसरी छमाही से भारत में अपने सभी मॉडलों में मानक के रूप में 6 एयरबैग और ISOFIX सीट एंकरेज और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर पेश करेगी।