Page Loader
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को पिछले महीने मिला महज एक खरीदार, लगातार घट रही बिक्री
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस की पिछले महीने एक गाड़ी बिकी है (तस्वीर: सिट्रॉन)

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को पिछले महीने मिला महज एक खरीदार, लगातार घट रही बिक्री

Feb 22, 2024
03:52 pm

क्या है खबर?

देश में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। कई SUV मॉडल्स की हर महीने औसतन 10,000 से ज्यादा बिक्री होती है। दूसरी तरफ, कार निर्माता सिट्रॉन की C5 एयरक्रॉस को एक-एक ग्राहक के लिए तरसना पड़ रहा है। पिछले महीने इस गाड़ी को केवल एक खरीदार मिला है। इससे पहले दिसंबर, 2023 में भी इस SUV को 2 ग्राहक मिले थे और पिछले साल अप्रैल-दिसंबर के बीच इसकी महज 55 गाड़ियां बिकी हैं।

कारण 

इस कारण नहीं मिल रहे खरीदार 

जानकारों को मानना है कि सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस की कम बिक्री के पीछे प्रमुख कारण देश में कंपनी के कम डीलरशिप और छोटा सर्विस नेटवर्क है। इसके अलावा, लोगों को भारत में सिट्रोन के लंबे समय तक टिके रहने की संभावनाओं पर संदेह है। इस कारण वे इस गाड़ी पर 40 लाख रुपये का दाव लगाने से कतराते हैं। इसी कीमत के दायरे में टोयोटा फॉर्च्यूनर भी सिट्रॉन की इस SUV की बिक्री में रोड़ा पैदा करती है।

कीमत 

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस की कीमत: 36.91 लाख रुपये

सिट्रॉन इस फ्लैगशिप SUV की बिक्री बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस पर इस महीने 3.5 लाख रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। यह 12.3-इंच की डिजिटल डिस्प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8.0-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 36.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।