
सिट्रॉन C3 शाइन हैचबैक नए टर्बो पावरट्रेन और कई फीचर्स साथ हुई लॉन्च
क्या है खबर?
सिट्राॅन इंडिया ने अपडेटेड C3 शाइन को लॉन्च कर दिया है। इसमें BS6 फेज-2 उत्सर्जन नियमों के अनुरूप अपग्रेड इंजन दिया गया है।
मॉडल रेंज-टॉपिंग शाइन वेरिएंट में 13 नई सुविधाओं के साथ आता है। नई सिट्रॉन C3 में ESP, हिल-होल्ड, TPMS और इंजन ऑटो स्टार्ट/स्टॉप सहित कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
सिट्रॉन की कार में 15 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर वॉशर, रियर डिफॉगर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs दिए गए हैं।
फीचर
नई सिट्रॉन C3 को 35 कनेक्टिविटी सुविधाओं से किया है लैस
सिट्रॉन C3 शाइन एक नए प्योरटेक 110 टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित होगी।
इसके साथ ही केबिन में रियर पार्किंग कैमरा और डे/नाइट IRVM की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा, हैचबैक को कार निर्माता ने कनेक्टिविटी 1.0 प्लान के तहत 35 कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ माय सिट्रॉन कनेक्ट ऐप से लैस किया है।
C3 शाइन टर्बो की कीमत अब 8.28 लाख रुपये से 8.92 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।