सिट्रॉन C3X के इंटीरियर की पहली बार मिली झलक, ऐसे होंगे फीचर
कार निर्माता सिट्रॉन भारत में अपनी नई C3X कार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है, जिसे कई बार स्पॉट किया गया है। हालांकि, अभी तक सामने आई तस्वीरों में इसके एक्सटीरियर का पता चला है, लेकिन पहली बार इसके इंटीरियर से जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें क्रॉसओवर का डैशबोर्ड C3 एयरक्रॉस और सिट्रॉन C3 हैचबैक से मिलता-जुलता दिखता है। हालांकि, C3 एयरक्रॉस से अलग करने के लिए इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम मिलेगी।
मौजूदा मॉडल्स से मिलता-जुलता होगा इंटीरियर
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस पर आधारित C3X में उसी के जैसा 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील नजर आता है और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले आकार में समान दिखती है। लेटेस्ट कार बड़े फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और मैनुअल IRVM जैसे फीचर्स से लैस होगी। गाड़ी का एक्सटीरियर भी C3 एयरक्रॉस से समानता लिए है, लेकिन फ्रंट प्रोफाइल में मामूली बदलाव होंगे। इसमें C3 हैचबैक की तुलना ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस ज्यादा होगा।
ऐसा होगा C3X का पावरट्रेन
आगामी सिट्रॉन C3X में कंपनी का मौजूदा 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 110ps की पावर और 190Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट का विकल्प भी दिया जा सकता है। सिट्रॉन इस गाड़ी को C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस के बीच रखेगी। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।