
सिट्रॉन C3X क्रॉसओवर प्रोडक्शन के लिए तैयार, टेस्टिंग में आई नजर
क्या है खबर?
कार निर्माता सिट्रॉन आगामी C3X क्रॉसओवर सेडान के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है।
इस गाड़ी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें एक नॉचबैक बॉडी-स्टाइल नजर आता है।
इसका टेस्ट म्यूल प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आ रहा है, जिससे संभावना है कि सिट्रॉन C3X जल्द ही लॉन्च होने वाली है। यह गाड़ी सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस के नीचे स्थित होगी और आगामी टाटा कर्व से मुकाबला करेगी।
खासियत
ऐसा होगा सिट्रॉन C3X का लुक
आगामी सिट्रॉन C3X क्रॉसओवर सेडान मॉड्यूलर CMP प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी, जिसमें त्रिकोणीय हेडलैंप, स्लीक LED DRLs, सिट्रॉन लोगो के साथ एक इंटरकनेक्टिंग क्रोम स्ट्रिप होगी।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में एक मजबूत बंपर, हेक्सागोनल फॉगलैंप हाउसिंग, साइड प्रोफाइल के साथ मोटी बॉडी क्लैडिंग, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ ब्लैक-आउट ORVMs और स्पोर्टी लुक के लिए एक ब्लैक-आउट बी-पिलर और रूफ होगी।
अभी तक गाड़ी के केबिन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पावरट्रेन
C3 एयरक्रॉस के जैसा होगा पावरट्रेन
सिट्रॉन C3X में C3 एयरक्रॉस के समान 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110ps की पावर और 190Nm का टॉर्क देता है।
ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा। सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा।
गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा और ADAS की सुविधा मिलने की संभावना नहीं है और शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।