सिट्रॉन ने C3 और C3 एयरक्रॉस को किया अपडेट, जानिए क्या नए फीचर जोड़े
सिट्रॉन ने C3 और C3 एयरक्रॉस को नई सुविधाओं के साथ अपडेट किया है। नए फीचर्स से लैस इन गाड़ियों की कीमत जल्द घोषित होगी। सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV में शामिल फीचर्स की बात करें तो अब यह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर AC वेंट, 6 एयरबैग और एक बड़ा, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट मिलता है। इसके अलावा रियर पावर विंडो स्विच सेंटर कंसोल से डोर पैड पर शिफ्ट हो गए हैं, जबकि एक नई फ्लिप-की भी मिलती है।
सिट्रॉन C3 में जोड़े गए हैं ये नए फीचर
कार निर्माता ने C3 एयरक्रॉस SUV की तरह सिट्रॉन C3 हैचबैक में भी नए फीचर्स शामिल किए हैं। अब यह LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, विंग मिरर (पहले फ्रंट फेंडर पर स्थित) में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे और इनमें ऑटो-फोल्ड फंक्शन होगा। इसके अलावा गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, C3 एयरक्रॉस और नई सिट्रॉन बेसाल्ट जैसा 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए गाड़ी के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
मौजूदा मॉडल्स के समान ही है पावरट्रेन
अपडेटेड C3 और C3 एयरक्रॉस में कोई अन्य बड़े बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है। दोनों मॉडल्स में मौजूदा पेट्रोल इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प को जारी रखे जाने की उम्मीद है। फिलहाल इनकी कीमतों का खुलासा आने वाले दिनों में किया जा सकता है। माना जा रहा है ये मौजूदा मॉडल से थोड़ी प्रीमियम होंगी। वर्तमान में, C3 की शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये है, जबकि C3 एयरक्रॉस की 9.99 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।