सिट्राॅन बेसाल्ट SUV-कूपे की ऑफलाइन बुकिंग शुरू, इन फीचर्स के साथ देगी दस्तक
फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन अपनी SUV-कूपे बेसाल्ट को अगले महीने लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कुछ डीलर्स ने गाड़ी की ऑफलाइन बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने इसके एक्सटीरियर की तस्वीरें जारी की थीं, जिनसे पता चलता है कि इसका फ्रंट फेसिया सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता है। सिट्रॉन बेसाल्ट के इंटीरियर का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान मिली झलक से काफी कुछ जानकारी मिल चुकी है।
ऐसे होंगे बेसाल्ट के फीचर
सिट्रॉन बेसाल्ट की सामने आई तस्वीरों के अनुसार, फ्रंट में C3 एयरक्रॉस के समान X-आकार के स्प्लिट LED DRLs, LED हेडलाइट्स और एक स्प्लिट ग्रिल मिलेगी। साथ ही साइड में कूपे रूफलाइन और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फ्लैप-स्टाइल वाले दरवाजे के हैंडल और पीछे की तरफ स्पोर्ट्स रैपअराउंड LED टेल लाइट्स और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक ब्लैक-आउट बंपर दिया है। केबिन में व्हाइट-थीम वाली अपहोल्स्ट्री, 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमैटिक AC की सुविधा होगी।
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी बेसाल्ट
बेसाल्ट को 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 110PS की पावर और 205Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT का विकल्प मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) की सुविधा दी जाएगी। इस लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।