सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV भारतीय बाजार में हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम
कार निर्माता सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में अपनी C3 एयरक्रॉस की कीमतों में इजाफा कर दिया है। SUV का मैनुअल वेरिएंट अब 19,800 रुपये से लेकर 20,800 रुपये तक महंगा हो गया है। इसके बेस-स्पेक यू मैनुअल और अन्य सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें, इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में बिक्री बढ़ाने के लिए सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की कीमत में 1 लाख रुपये की कटौती की थी।
इन सुविधाओं से लैस है C3 एयरक्रॉस
नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, जिसमें 7-सीटर केबिन मिलता है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ऑल-ब्लैक और ड्यूल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) जैसी इंटीरियर कलर थीम मिलती है।
गाड़ी में मिलता है 2 पावरट्रेन का विकल्प
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में एक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें दूसरा 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन का विकल्प है, जो 109bhp की पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके प्लस मैनुअल वेरिएंट की कीमत अब 11.34 लाख रुपये की तुलना में 11.55 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। यह टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा से मुकाबला करती है।