LOADING...
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में मिलेगा 10 रंगों का विकल्प, सितंबर में शुरू होगी बुकिंग 
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है (तस्वीर: एयरक्रॉस)

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में मिलेगा 10 रंगों का विकल्प, सितंबर में शुरू होगी बुकिंग 

Aug 03, 2023
11:24 am

क्या है खबर?

कार निर्माता सिट्रॉन की C3 एयरक्रॉस 10 रंग विकल्पों में पेश होगी। इसमें 4 मोनो-टोन रंगों- पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे और कॉस्मो ब्लू का विकल्प मिलेगा। 6 ड्यूल-टोन रंगों में प्लैटिनम ग्रे छत के साथ पोलर व्हाइट, कॉस्मो ब्लू छत के साथ पोलर व्हाइट और कॉस्मो ब्लू छत के साथ स्टील ग्रे का विकल्प उपलब्ध होगा। इनके अलावा, पोलर व्हाइट छत के साथ स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे और कॉस्मो ब्लू रंगों में पेश की जाएगी।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा C3 एयरक्रॉस का पावरट्रेन 

आगामी सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 108bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह मॉडल 18.50 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। इस मिड-साइज SUV की बुकिंग सितंबर में शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अक्टूबर में की जाएगी। अनुमान के मुताबिक, इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।