सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक का माइलेज आया समाने, जानिए कितना देगी
कार निर्माता सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में अपनी C3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी ने इसके माइलेज का खुलासा किया है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 17.6 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि इसका मैनुअल गियरबॉक्स वाला मॉडल 18.5 किमी/लीटर का माइलेज देता है। सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक का माइलेज इसकी प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों में से केवल होंडा एलिवेट (16.92 किमी/लीटर) से ही ज्यादा है, बाकी सभी से कम है।
इन सुविधाओं से लैस है C3 एयरक्रॉस
C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक डिजाइन के मामले में मैनुअल वेरिएंट के समान ही है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स और स्लीक ग्रिल मिलती है। लेटेस्ट कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 4 पावर विंडो के लिए वन-टच ऑटो डाउन और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर दिए गए हैं। गाड़ी में रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और रिमोट AC प्रीकंडीशनिंग फीचर जोड़ा गया है।
C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक की कीमत: 12.85 लाख रुपये
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक में मानक मॉडल के समान 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110bhp की पावर और 205Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। AT गियरबॉक्स का विकल्प शीर्ष 2 ट्रिम- प्लस और मैक्स के साथ उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू होकर 13.85 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। यह स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, होंडा एलिवेट से मुकाबला करती है।